ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर पर किया गया था हमला? अब सामने आ गई सच्चाई

Ibrahim Raisi: हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए इब्राहिम रईसी के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. इस मामले में आशंका जताई जा रही थी कि ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर को निशाना बनाया गया है.

Social Media
India Daily Live

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद दुर्घटना की जांच करने वाली कमेटी ने अपनी पहली रिपोर्ट दुनिया के सामने जारी कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम समय में भी रईसी के हेलीकॉप्टर का चालक दूसरे हेलीकॉप्टर के चालक दलों के संपर्क में बना हुआ था. रईसी की मौत को लेकर बहुत सी बातें लोगों के मन में चल रही थी. कुछ लोगों का मानना था कि उनकी मौत के पीछे इजराइल की कोई बड़ी साजिश थी तो कोई उनकी मौत के पीछे ईरान का ही नाम ले रहा है. इसी बीच ईरान की आर्म फोर्सेज के जनरल स्टाफ की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. दुर्घटना जांच कमेटी द्वारा हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारण भी बताया गया हैं. आइए जानते हैं क्या था रईसी की मौत के पीछे का कारण.

कमेटी की रिपोर्ट की मानें तो इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर उसी रास्ते से पर जा रहा था जो पहले से निर्धारित हुआ था. इसका यही मतलब है कि क्रैश होने से पहले हेलीकॉप्टर अपने रास्ते से नहीं भटका था. रिपोर्ट से यह भी सामने आया कि रईसी के हेलीकॉप्टर का चालक अंतिम समय तक सहयोगी हेलीकॉप्टर चालक दलों के संपर्क में बना हुआ था. अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोई ऐसा सुराख नहीं मिला है कि रईसी के हेलीकॉप्टर का शूट-डाउन किया गया हो.

किन कारणों से हुआ क्रैश?

कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन सुबह 5 बजे तक चला क्योंकि मौसम काफी खराब था और कोहरा छाया हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद पहाड़ों और चट्टानों से टकराने के कारण आग में झुलस गया. दुर्घटना जांच कमेटी की रिपोर्ट की मानें तो अभी तक कोई भी ऐसा सुबूत नहीं मिला है जिससे लगे कि यह हादसा किसी साजिश का हिस्सा था. हालांकि, कमेटी ने कहा है कि फाइनल रिपोर्ट आने में अभी थोड़ा सा वक्त लगेगा.

हाई लेवल सर्च ऑपरेशन

ISNA की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रपति और अन्य की मौत के तुरंत बाद ईरानी चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए थे. रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए एक हाई रैंकिंग कमेटी का गठन किया गया था जिसने तीन दिन में अपनी फर्स्ट रिपोर्ट तैयार की है.

इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान और अन्य देशों में मौजूद उनके प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर मौत के पीछे कोई साजिश सामने आई तो देश का नक्शा बदल देंगे. हादसे के बाद इजराइल ने सफाई देते हुए कहा कि हादसे में उनका कोई हाथ नहीं है.

कब और कैसे हुआ हेलीकाप्टर क्रैश?

इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार तब हुए जब वे अजरबैजान की सीमा पर एक बांध का उद्घाटन कर वापस लौट रहे थे. ये हादसा अजरबैजान की सीमा से लगे जोल्फा शहर के पास हुआ. रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री और चलक दल के साथ कुल 9 लोग सवार थे. रविवार को हुए हादसे के बाद सोमवार सुबह 5 बजे तक हेलीकॉप्टर का सर्च ऑपरेशन चला और ऑपरेशन में लगी टीमों ने पुष्टी की हेलीकॉप्टर में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई है.