menu-icon
India Daily

ब्रिटिश जहाज पर हूती विद्रोहियों का फिर हमला, मदद के लिए पहुंची इंडियन नेवी 

Houthis Attack On British Linked Ship: अरब सागर में यमन के पास फिर से एक जहाज को हूती विद्रोहियों ने निशाना बनाया है.भारतीय नौसेना ने मदद के लिए अपना एक युद्धपोत भेजा है. 

auth-image
Shubhank Agnihotri
Arab sea

हाइलाइट्स

  • हमले के बाद शिप ने भेजा मदद का सिग्नल 
  • हूती विद्रोहियों और समुद्री लुटेरों के बढ़े हमले

Houthis Attack On British Linked Ship: अरब सागर में यमन के पास फिर से एक जहाज को हूती विद्रोहियों ने निशाना बनाया है. जहाज पर हमले के बाद उसमें आग भी लग गई. इस शिप पर 23 में 22 क्रू मेंबर भारतीय हैं. एक बांग्लादेश का नागरिक है. भारतीय नौसेना ने मदद के लिए एक युद्धपोत भेजा है. 

हमले के बाद शिप ने भेजा सिग्नल 

भारतीय नौसेना के अनुसार, यह हमला 26 जनवरी की रात को हुआ था. नौसेना ने बताया कि अदन की खाड़ी में MV मार्लिन लौंडा नाम के जहाज पर यह हमला हुआ है. इस हमले के बाद नौसेना ने मदद के लिए INS विशाखापत्तनम को मदद के लिए भेजा है. हमला होने के तुरंत बाद शिप ने मदद के लिए सिग्नल भेजा था. 

#IndianNavy's Guided missile destroyer, #INSVisakhapatnam, deployed in the #GulfofAden responded to a distress call from MV #MarlinLuanda on the night of #26Jan 24.
The fire fighting efforts onboard the distressed Merchant Vessel is being augmented by the NBCD team along with… pic.twitter.com/meocASF2Lo

— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 27, 2024

18 जनवरी को भी हुआ था हमला 

इससे पहले 18 जनवरी को भी यमन के पास एक ड्रोन हमला हुआ था. जेन्को पिकार्डी नाम के इस शिप पर मार्शल आईलैंड का एक फ्लैग लगा था. हमले के वक्त यह जहाज अदन की खाड़ी में यमन के अदन बंदरगाह से कुछ मील की दूरी पर था. इस पर 22 क्रू मेंबर्स सवार थे. हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था. अटैक की सूचना मिलते ही नेवी ने वॉरशिप INS विशाखापत्तनम को मदद के लिए भेजा था.

हूती विद्रोहियों और समुद्री लुटेरों के बढ़े हमले 

हाल के कुछ समय में अरब सागर में हूती विद्रोहियों और समुद्री लुटेरों के हमले बढ़े हैं. इन हमलों का असर भारत के ऊपर भी पड़ा है. दोनों गुटों ने कई बार भारत आने वाले जहाजों पर हमला किया है.