ट्रंप के टैरिफ को लेकर डेमोक्रेट्स ने की जमकर आलोचना, कहा- केवल भारत को ही टारगेट किया जा रहा...
India-US Tariff War: ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर डेमोक्रेट नेताओं ने नीति की आलोचना की है. इनका कहना है कि यह भारत के साथ जानबूझकर किया जा रहा है.
India-US Tariff War: अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के डेमोक्रेट नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति की आलोचना की है. ट्रंप ने भारत से आने वाले सामान पर भारी टैक्स लगाया है. बता दें कि यह टैक्स इसलिए लगाया गया क्योंकि भारत ने रूस से तेल और हथियार खरीदे हैं. इसे लेकर डेमोक्रेट्स ने कुछ सवाल उठाए हैं. इनका कहना है कि सिर्फ भारत को ही निशाना क्यों बनाया गया, जबकि चीन जैसे देश जो रूस से और भी ज्यादा तेल खरीदते हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कमेटी ने एक रिपोर्ट शेयर की. इसमें लिखा गया कि ट्रंप का यह फैसला यूक्रेन युद्ध की वजह से नहीं लग रहा है, बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे भारत को जानबूझकर निशाना बनाया गया है. सिर्फ यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इससे अमेरिका की अपनी जनता को भी नुकसान हो रहा है.
सभी देशों पर बने एक जैसा नियम:
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर अमेरिका चाहता तो सभी देशों पर एक जैसा नियम लागू कर सकता था. ये नियम उन सभी के लिए होता जो रूस से तेल खरीदते हैं. लेकिन भारत पर ही दवाब बनाना और निशाना बनाना, एक अजीब फैसला है.
बता दें कि ट्रंप ने 27 अगस्त से भारत के आयात पर 25% का अतिरिक्त टैक्स लगा दिया है. अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से तेल और हथियार खरीद कर रूस की मदद युद्ध में कर रहा है. इससे यूक्रेन में तबाही बढ़ रही है. यह टैक्स ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के तहत लगाया है.
हालांकि, इस पर भारतीय सरकार का कहना है कि अमेरिका से बातचीत के दरवाजे खुले हैं और इस मसले को बातचीत से सुलझाया जाएगा. भारत ने कहा कि यह एक अस्थायी समस्या है और भारत का एक्सपोर्ट सिस्टम इसकी आर्थिक मार को झेल सकता है.