हांगकांग एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ कार्गो प्लेन, रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा; 2 की मौत
Hong Kong Cargo Plane Crash: आज सुबह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई.
Hong Kong Cargo Plane Crash: सोमवार सुबह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय एक कार्गो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरक्राफ्ट रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वो दुर्घटना के समय एयरक्राफ्ट में नहीं थे, बल्कि जमीन पर एक व्हीकल में थे. इनका व्हीकल रनवे के पास था.
बता दें कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 3:50 बजे हुई. एयरपोर्ट ने पुष्टि करते हुए कहा है कि कार्गो एयरक्राफ्ट एमिरेट्स की फ्लाइट नंबर के तहत उड़ान भर रहा था, जिसका मतलब है कि फ्लाइट के लिए एमिरेट्स जिम्मेदार था. हालांकि, एमिरेट्स ने अभी तक इस दुर्घटना के बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.
फ्लाइट के दौरान असल में क्या गड़बड़ हुई, इसका पता लगाने के लिए जल्द ही जांच शुरू की जाएगी. फिलहाल दुर्घटना का कारण क्या यह नहीं बताया गया है. यह घटना एयरपोर्ट के ऑपरेशन के दौरान एयरक्रू और ग्राउंड स्टाफ दोनों को होने वाले जोखिमों को लेकर चिंता पैदा करती है.
और पढ़ें
- US Tariff Warning: 'अगर भारत रूसी तेल व्यापार नहीं रोकता है, तो...', ट्रंप ने फिर से टैरिफ को लेकर दी ये चेतावनी
- 'अफगानिस्तान को पाकिस्तानियों का कब्रिस्तान न बनाएं', तालिबान की तबाही से डरे पाकिस्तानी नेता, वीडियो वायरल
- 'इजरायल और गाजा के बीच कभी शांति समझौता नहीं होता अगर हम...', डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा