menu-icon
India Daily

नेपाल में स्नो रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट ने कूदकर बचाई जान; सामने आया हादसे का भयावह वीडियो

गनीमत रही कि पायलट ने समय रहते हेलीकॉप्टर से छलांग लगा दी और उसकी जान बच गई. सोलुखुम्बु के पुलिस उपाधीक्षक मनोजित कुंवर ने इसकी पुष्टि की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Helicopter crashes during rescue operation at Sagarmatha
Courtesy: @SachinGuptaUP

बुधवार सुबह (29.10.2025) को नेपाल के सगरमाथा एवरेस्ट बेस कैंप के पास सोलुखुम्बु के लोबुचे पर्वत पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि पायलट ने समय रहते हेलीकॉप्टर से छलांग लगा दी और उसकी जान बच गई. सोलुखुम्बु के पुलिस उपाधीक्षक मनोजित कुंवर ने इसकी पुष्टि की.

हेलीकॉप्टर में सवार थे केवल पायलट

मनोजित कुंवर ने बताया कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में केवल पायलट विवेक खड़का सवार थे और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

उन्होंने बताया कि यह हेलीकॉप्टर बर्फ में फंसे एक पर्यटक दल को बचाने के लिए गया था लेकिन लैंडिंग के दौरान बर्फ में फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

सामने आया हादसे का वीडियो

हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बर्फ से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ जाते हैं और आसपास खड़े लोग अपनी जांच बचाने के लिए वहां से भागने लगते हैं. गनीमत यह रही कि वहां बर्फ थी. अगर बर्फ ना होती तो आसपास के लोगों को भारी नुकसान हो सकता था.

क्या बोले अधिकारी

वहीं मामले के जानकार अधिकारियों ने कहा कि पायलट को कोई गंभीर चोट नहीं आई है हालांकि हेलीकॉप्टर के दो टुकड़े हो गए. उन्होंने कहा कि पायलट को मेडिकल जांच के लिए लुकला ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

भारी बर्फबारी के कारण फंस गए थे कई ट्रेकर

बता दें कि मंगलवार व बुधवार को भारी बर्फबारी के कारण मुस्तांग, अन्नपूर्णा क्षेत्र और एवरेस्ट क्षेत्र समेत कई पर्वतीय इलाकों में कई ट्रेकर फंस गए थे.

जल एवं मौसम विज्ञान विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्भबारी और वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने ट्रेकर और पर्वतारोहियों से सावधानी बरतने की अपील की है.