menu-icon
India Daily

'उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी', फिर सामने आई पुतिन की सीक्रेट बेटी, पिता पर लगाए गंभीर आरोप

3 मार्च 2003 को सेंट पीटर्सबर्ग में जन्मी लुइजा के बारे में माना जाता है कि वे पुतिन और उनकी पूर्व क्लीनर स्वेतलाना क्रिवोनोगिख के बीच बने संबंध से पैदा हुई हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी', फिर सामने आई पुतिन की सीक्रेट बेटी, पिता पर लगाए गंभीर आरोप

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित गुप्त बेटी एलिजावेता क्रिवोनोगिख, जिन्हें लुइजा रोझोवा के नाम से भी जाना जाता है, ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखी. 22 वर्षीय लुइजा ने अपने निजी टेलीग्राम चैनल पर भावुक और रहस्यमयी संदेश साझा किए, जिसमें उन्होंने अपने पिता की ओर इशारा करते हुए एक ऐसे व्यक्ति की निंदा की जिसने उनकी जिंदगी बर्बाद की. लुइजा ने लिखा, “जिस व्यक्ति ने लाखों जिंदगियां छीनीं, उसने मेरी जिंदगी भी बर्बाद कर दी.”

 बिल्ड और द सन के हवाले से उन्होंने कहा, “अब दुनिया के सामने फिर से अपना चेहरा दिखाना आजादी जैसा है. यह मुझे याद दिलाता है कि मैं कौन हूं और किसने मेरी जिंदगी नष्ट की.”

पुतिन से कथित रिश्ता

3 मार्च 2003 को सेंट पीटर्सबर्ग में जन्मी लुइजा के बारे में माना जाता है कि वे पुतिन और उनकी पूर्व क्लीनर स्वेतलाना क्रिवोनोगिख के बीच बने संबंध से पैदा हुई हैं. 2020 में प्रोजेक्ट नामक जांच परियोजना ने इस रिश्ते का खुलासा किया था. लुइजा की मां की अचानक बढ़ी संपत्ति से ऐसा माना गया कि इस संपत्ति बढ़ने के पीछे पुतिन का हाथ है. पहले लुइजा निजी जेट, लक्जरी फैशन और एलीट क्लबों में डीजे के रूप में ग्लैमरस लाइफस्टाइल का प्रदर्शन करती थीं, लेकिन यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट गायब हो गए.

पेरिस में नई शुरुआत

अब पेरिस में रह रही लुइजा ने जून 2024 में ICART स्कूल ऑफ कल्चरल एंड आर्ट मैनेजमेंट से स्नातक किया. रूस छोड़ने पर उन्होंने लिखा, “मैं अपने प्यारे सेंट पीटर्सबर्ग का एक अतिरिक्त चक्कर नहीं लगा सकती. मैं अपनी पसंदीदा जगहों पर नहीं जा सकती.” अब वे पेरिस की L गैलरी और ईस्पेस अल्बाट्रोस में काम करती हैं, जो युद्ध-विरोधी प्रदर्शनियों के लिए जानी जाती हैं. लुइजा अब एलिजावेता रुद्नोवा नाम का उपयोग करती हैं, संभवतः अपनी असली पहचान छिपाने के लिए.

लुइजा की उपस्थिति ने कुछ विवाद भी खड़े किए हैं. रूस से भागीं कलाकार नास्त्या रोडियोनोवा ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया. हालांकि, L एसोसिएशन के निदेशक दिमित्री डोलिंस्की ने उनका समर्थन करते हुए कहा, “वह पुतिन जैसी दिखती हो सकती है, लेकिन ऐसा लाखों लोग हैं. मैंने कोई DNA टेस्ट नहीं देखा.” गैलरी के अन्य कर्मचारियों ने भी उन्हें “संस्कारी” और “उत्कृष्ट कार्यकर्ता” बताया.