menu-icon
India Daily

Pakistan News: हाजरा खान और रियाज के आरोप पाक सियासत में लाएंगे नया भूचाल, मुश्किलों से घिरे इमरान खान को एक और झटका

Pakistan News: हाजरा ने अपनी किताब में कहा है कि क्रिकेट में उनकी कोई दिलचस्पी न होने के बाद भी उन्हें इमरान खान से दोस्ती करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इमरान ने उनका लगातार पीछा किया और उनसे दोस्ती करके छोड़ी.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Pakistan News: हाजरा खान और रियाज के आरोप पाक सियासत में लाएंगे नया भूचाल, मुश्किलों से घिरे इमरान खान को एक और झटका

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक किताब लिखी गई है. इस किताब के लिए पाक के सबसे अमीर आदमी मलिक रियाज का इंटरव्यू हो चुका है. आपको बता दें कि पाक में अगले साल आम चुनाव होने हैं. मलिक ने इंटरव्यू में कुछ ऐसे खुलासे किये हैं जो पाकिस्तान के सियासी महकमे में भूचाल ला सकते हैं. पहले से ही मुश्किलों से घिरे इमरान खान की तकलीफें और बढ़ सकती हैं. इस किताब की लेखक हैं हाजरा खान पनेजई. पनेजई ने अपनी इस किताब में इमरान खान के साथ अपने संबंधों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.


कौन हैं हजारा खान पनेजई

रिपोर्ट के मुताबिक,  पनेजई ने अपनी किताब के हवाले से बताया है कि इमरान खान ने कैसे उनका पीछा किया. इमरान के साथ अपने संबंधों के खतरनाक मंजर को इस किताब में उन्होंने उकेरा है. हाजरा खान बलूचिस्तान के क्वेटा से संबंध रखती हैं. इसके बाद उनका परिवार कराची चला गया. यहां से पढ़ाई करने लिए वे आयरलैंड चली गई. पढ़ाई के बाद वह वापस पाकिस्तान आ गईं. यहां उन्होंने ड्रामा इंडस्ट्री में काम किया. हाजरा ने अपने पहले ड्रामा बुरी औरत में काम किया इसी दौरान वे पहली बार इमरान खान के संपर्क में आई थीं. हाजरा कहती हैं कि उस समय इमरान अपनी पार्टी की शुरूआत कर रहे थे.


मजबूरन दोस्ती ने कर दी जिंदगी बर्बाद

हाजरा ने अपनी किताब में कहा है कि क्रिकेट में उनकी कोई दिलचस्पी न होने के बाद भी उन्हें इमरान खान से दोस्ती करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इमरान ने उनका लगातार पीछा किया और उनसे दोस्ती करके छोड़ी. हाजरा ने बताया कि यह उनका बेहद ही दर्दनाक अनुभव था. इसने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी. इसके बाद वे सब कुछ छोड़कर लंदन चली गईं और किताब लिखना शुरू किया. उन्होंने अपनी किताब में बताया है कि अमीर लोगों की पार्टियों में किस तरह से लड़कियों को बुलाया जाता है. इमरान खान पर नशे के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. हाजरा खान ने भी इसको लेकर खुलासा किया है. उन्होंने इमरान खान के ऊपर उनके कैरियर को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार भी ठहराया.

 

मलिक पर 119 मिलियन डॉलर घोटाले का आरोप


मलिक रियाज पर 119 मिलियन डॉलर रुपये के घोटाला करने का आरोप है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इमरान ने उसके जरिए जमायमा खान को पैसे भिजवाए हैं. यह इंटरव्यू अभी प्रसारित नहीं हुआ है. मगर कहा जा रहा है कि मलिक रियाज इंटरव्यू के दौरान महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डालेंगे. इस साक्षात्कार में इस्लामाबाद के बंद रहस्य उजागर होंगे.

यह भी पढ़ेंः Pakistan News: 'डार्लिंग ऑफ कोर्ट' हैं PTI चीफ इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री पर हमलावर हुए पाक सरकार के गृहमंत्री बुगती