menu-icon
India Daily

गाजा में हमास का घातक हमला, इजरायली सेना के सात सैनिकों के उड़े चीथड़े

यूनिस शहर में मंगलवार को फिलिस्तीनी संगठन हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने इजरायली सेना पर एक बड़ा हमला किया. इस हमले में इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के सात सैनिक मारे गए.

Gyanendra Sharma
गाजा में हमास का घातक हमला, इजरायली सेना के सात सैनिकों के उड़े चीथड़े
Courtesy: Social Media

दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मंगलवार को फिलिस्तीनी संगठन हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने इजरायली सेना पर एक बड़ा हमला किया. इस हमले में इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के सात सैनिक मारे गए, जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है. सभी मृतक सैनिक 605वीं कॉम्बैट इंजीनियरिंग बटालियन, बाराक डिवीजन (188) के थे. 

इजरायली सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह हमला खान यूनिस में उस समय हुआ, जब एक बख्तरबंद कर्मचारी वाहन (APC) एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (IED) की चपेट में आ गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और उसमें सवार सभी सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई. 

सैन्य गोपनीयता नियमों के तहत नाम उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि छह सैनिकों के नाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं, जबकि सातवें सैनिक की पहचान अभी गोपनीय रखी गई है, क्योंकि उसकी परिवार को सूचना देने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.

हमास की अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उनके लड़ाकों ने इस जटिल घात को अंजाम दिया. संगठन ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एक बयान जारी कर कहा कि यह हमला इजरायली सेना की गाजा में आक्रामक कार्रवाइयों का जवाब है. अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने यह भी दावा किया कि उनके लड़ाकों ने विस्फोटक उपकरण के साथ-साथ रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) का भी इस्तेमाल किया,जिससे इजरायली वाहन को भारी नुकसान पहुंचा.