Israel Hamas War: इजरायल और हमास बीच जंग में हैं. शनिवार को एकाएक रॉकेट के जरिए हमास ने इजरायल पर बीते 50 सालों का सबसे बड़ा हमला किया. उसके बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी. उसके बाद से दोनों ही ओर से हमले जारी हैं. इन हमलों में दोनों ओर से अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच हमास के आतंकियों ने 40 से ज्यादा बच्चों का गला काटकर मौत की नींद सुला दिया.
द इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली डिफेंस फोर्स के चीफ जनरल इताई वेरूव ने पत्रकारों को बताया कि हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज कफर अजा में किस कदर तबाही मचाई है. उन्होंने यहां 40 से ज्यादा मासूम यहूदी बच्चों का गला काट मौत की नींद सुला दिया. उन्होंने कहा कि पूरा इलाका बच्चों की लाशों से भरा पड़ा था. आईडीएफ चीफ वेरूव ने कहा कि इस तरह का खौफनाक मंजर उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी नहीं देखा. यह युद्ध नहीं बल्कि इजरायलियों का नरसंहार है.
इजरायल ने हमास की करतूतों से पर्दा हटाने के लिए घटनास्थल पर पत्रकारों का एक दल बुलाया था ताकि वह दुनिया के सामने हमास के आतंकी चेहरे को सामने ला सकें और इजरायल किस दर्द से गुजर रहा है वह दिखा सकें. हमास ने किस कदर इजरायली नागरिकों के ऊपर हमले किए और उनकी बर्बरतापूर्वक हत्या की. इजरायल पर हमास के हमले की चारों ओर निंदा हो रही है.
इजरायली डिफेंस फोर्स ने मंगलवार को गाजा पट्टी के ऊपर पूरी तरह से नियंत्रण का दावा किया था. इजरायल ने हमास के खात्मे के लिए अपने सेना के जवानों को वापस बुलाया है. इजरायल ने अपने 300,000 से ज्यादा सैनिकों को स्टैंडबाय मोड पर रखा है ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके. इस दौरान इजरायली एयरफोर्स के फाइटर जेट गाजा पट्टी के इलाकों पर लगातार एयरस्ट्राइक कर रहे हैं.
हमास ने शनिवार को हमले के दौरान इजरायल के 150 से ज्यादा लोगों को अगवा कर बंधक बना लिया था. इन बंधकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.दुनिया के सबसे घने बसे आबादी वाले इलाकों में से एक गाजा पट्टी जहां गहरी सुरंगों के अंदर भी बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. इजरायल इन इलाकों पर लगातार हवाई हमले कर रहा है, लेकिन इसके साथ ही उसके अपने नागरिकों की वजह से एक संकट भी नजर आ रहा है. दरअसल हमास के कब्जे में इजरायल के लोग हैं वह उनकी सुरक्षित घर वापसी चाहता है. इसके लिए सैन्य बल के प्रयोग या डिप्लोमैटिक रास्ते के बारे में विचार कर रहा है. हालांकि दुनिया के कई मुल्क मिस्र और कतर बंधकों को छोड़ने की हमास से सिफारिश कर चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल हमास इन बंधकों का इस्तेमाल सौदेबाजी में करना चाह रहा है.
यह भी पढ़ेंः 7 साल में संबंधो की बहाली के बाद पहली बार हुई ईरानी राष्ट्रपति और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच बातचीत