menu-icon
India Daily

ईरान-पाक सीमा पर बंदूकधारियों ने की 9 लोगों की हत्या, 12 दिन पहले हुई थी दोनों ओर से एयरस्ट्राइक 

Iran-Pakistan Row: ईरान और पाकिस्तान सीमा के पास बंदूकधारियों ने दक्षिण पूर्वी ईरान में नौ विदेशी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Iran Pak

हाइलाइट्स

  • दोनों देशों ने शुरू की संबंध बहाली प्रक्रिया 
  • ईंधन की हो रही सीमा से तस्करी 

Iran-Pakistan Row: ईरान और पाकिस्तान सीमा के पास बंदूकधारियों ने दक्षिण पूर्वी ईरान में नौ विदेशी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. दोनों देशों द्वारा हाल ही में एक-दूसरे की सीमाओं में घुसकर एयरस्ट्राइक की गई थी.

हालांकि दोनों देशों ने इस दिशा में अपने संबंध भी सुधारने शुरू कर दिए थे. संबंध सुधार की प्रक्रिया के दौरान इस तरह का हमला हैरान करने वाला है. 

दोनों देशों ने शुरू की संबंध बहाली प्रक्रिया 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कहा गया था कि दोनों देशों के राजदूतों ने एक-दूसरे की राजधानी में अपने राजनयिक मिशनों को शुरु करने की अनुमति दे दी है. 

बलूचिस्तान के अधिकार समूह हलवाश ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि पीड़ित लोग पाकिस्तानी मजदूर थे.यह लोग आटो मरम्मत का काम करते थे. इसके अलावा इस गोलीबारी में तीन अन्य लोग घायल भी हो गए हैं. 

ईंधन की हो रही सीमा से तस्करी 

बता दें कि इस क्षेत्र में लंबे समय से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के साथ ही ड्रग्स तस्करों के बीच झड़प होते रही है. ईरान में ईंधन की कीमतें दुनिया में सबसे कम हैं और इसके कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पैसा बनाने के लिए ईंधन की तस्करी भी की जा रही है.