नई दिल्ली: वेनेजुएला के मिराफ्लोरेस राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी की आवाज सुनी गई है. हालांकि अधिकारियों ने स्थिति को कंट्रोल में बताया है. जबकि देश की राजधानी कराकस में तनाव का माहौल है. यह हमले की खबर उस वक्त आई है जब डेल्सी रोड्रिग्ज देश की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण कर रही थी.
डेल्सी रोड्रिग्ज शपथ ले रही थी, उसी दौरान मिराफ्लोरेस पैलेस के ऊपर अज्ञात ड्रोन नजर आया. जिसको देखते ही सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की. जिसके बाद स्थिति कंट्रोल में आ गई. हालांकि अभी तक इस बात का कोई जवाब नहीं मिल पाया है कि यह घटना देश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल से जुड़ी थीं या नहीं.
राष्ट्रपति भवन के बाहर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इलाके में अंधेरा और इसी बीच ड्रोन की रोशनी और एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग दिखाई दे रही है. यह घटना मादुरो को पद से हटाए जाने के कुछ घंटे बाद हुई. हालांकि इस दौरान अमेरिका के मैनहट्टन कोर्टहाउस में वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पेश किया गया था. जहां मादुरो ने खुद को देश का राष्ट्रपति घोषित किया. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए सोमवार को संघीय ड्रग तस्करी के आरोपों में खुद को निर्दोष बताया. मदुरो ने खुद को बेगुनाह बताया, मैं दोषी नहीं हूं. मैं एक शरीफ़ आदमी हूं, अपने देश का राष्ट्रपति हूं.
Uh oh. Gunfire in Caracas near Miraflores, the presidential palace of Venezuela. Power vacuum? The remnants of the socialist Venezuelan government is extremely precarious pic.twitter.com/K9Qfgjb17d
— Lunar Surfer (@TheLunarSurfer) January 6, 2026Also Read
कोर्ट में पेशी, मदुरो की पहली पेशी थी जब उन्हें और उनकी पत्नी को एक चौंकाने वाले आधी रात के मिलिट्री ऑपरेशन में उनके घर से पकड़ा गया था. यह अमेरिकी सरकार द्वारा दशकों में किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण मुकदमा है. मदुरो को उनकी सह-आरोपी पत्नी के साथ दोपहर से ठीक पहले संक्षिप्त कानूनी कार्यवाही के लिए कोर्ट लाया गया. दोनों ने इंग्लिश भाषा की कार्यवाही सुनने के लिए हेडसेट लगाए, जिसका स्पेनिश में अनुवाद किया जा रहा था. इस जोड़े को सोमवार सुबह हथियारबंद गार्डों की सुरक्षा में ब्रुकलिन जेल से मैनहैटन कोर्टहाउस ले जाया गया, जहां उन्हें शनिवार को अमेरिका पहुंचने के बाद से हिरासत में रखा गया था.