Gaza Peace Plan: इजरायल-गाजा के बीच खत्म हो जाएगा युद्ध? डोनाल्ड ट्रंप का 20 पॉइंट का पीस प्लान तैयार, हमास को अल्टीमेटम जारी
Gaza Peace Plan: इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध को खत्म कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20-सूत्रीय शांति योजना तैयार की है. इस योजना पर इजरायल ने भी अपनी सहमति जताई है. ट्रंप की ओर से हमास को चेतावनी जारी करते हुए कहा गया कि वो अगर इसे नहीं मानते हैं तो फिर अमेरिका भी इजरायल का पूरा समर्थन करेगा.
Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने गाजा-इजरायल के बीच युद्ध खत्म कराने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. उन्होंने इस युद्ध को शांत कराने के लिए अपनी 20-सूत्रीय योजना पर इजरायल से सहमति ले ली है. इसके लिए उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का आभार व्यक्त करते हुए हमास को चेतावनी भी जारी की है.
ट्रंप ने फिलिस्तीनी समूह को चेतावनी देते हुए यह साफ कहा है कि अगर वे इस समझौते को मानने से इनकार करते हैं तो अमेरिका उग्रवादी समूह को नष्ट करने के लिए इजरायल को अपना पूरा समर्थन देगा. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि वाशिंगटन गाजा युद्ध में शांति स्थापित करने के 'बहुत करीब' है.
व्हाइट हाउस से दी पूरी जानकारी
नेतन्याहू से मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस से ट्रंप ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हम शांति के लिए इस समझौते पर सहमत होंगे. साथ ही उन्होंने हमास को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर वे इस इस समझौते को नहीं मानते हैं तो केवल एक ही विकल्प बचेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समझौते पर सकारात्मक जवाब मिलेगा. डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो चीजें हजारों सालों से चली आ रही है हम उन्हें पूरा करने जा रहे हैं. नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद 20-सूत्रीय शांति योजना जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अब बहुत जल्द शांति आने वाली है. उन्होंने कहा कि इस योजना पर दोनों पक्षों की सहमति होने के बाद युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा. साथ ही बंधकों की तुरंत रिहाई की जाएगी.
क्या है ट्रंप का प्लान
मिल रही जानकारी के मुताबिक इस 20-सूत्रीय शांति योजना में 'अस्थायी अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल' की तैनाती शामिल है. इसके अलावा ट्रंप के नेतृत्व में एक ट्रांजिशनल अथॉरिटी का गठन शामिल है. साथ ही इस योजना में हमास के उग्रवादियों के खिलाफ सख्त नियम लिखे गए हैं. इस समझौते के तहत हमास के उग्रवादियों को पूरी तरह से निरस्त्र होना होगा. साथ ही यह भी कहा गया कि इन लोगों को भविष्य में सरकार में किसी भी भूमिका से बाहर रखा जाएगा, लेकिन शांति का साथ देने वालों को राहत देने की भी बात कही गई है. ट्रंप ने कहा कि जो 'शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व' के लिए सहमत होंगे, उन्हें माफी भी मिल सकती है. साथ ही बंधकों की रिहाई के बाद सीमाएं सहायता और निवेश के लिए खोल दी जाएगी.