menu-icon
India Daily

कौन थीं सऊदी अरब की राजकुमारी अब्ता बिन्त अब्दुलअजीज? 81 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

राजकुमारी अब्ता, आधुनिक सऊदी अरब के संस्थापक, राजा अब्दुलअजीज बिन अब्दुलरहमान अल सऊद की बेटी थीं. अभिलेखों के अनुसार, उनका जन्म 1944 में हुआ था, जिसके अनुसार उनकी मृत्यु के समय उनकी आयु 81 वर्ष थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Princess Abta bint Abdulaziz
Courtesy: Social Media

Princess Abta: सऊदी अरब के शाही परिवार की सदस्य और राज्य के संस्थापक की बेटी, राजकुमारी अब्ता बिन्त अब्दुलअजीज बिन अब्दुलरहमान अल सऊद का निधन हो गया है. सऊदी रॉयल कोर्ट ने घोषणा की. सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सोमवार को मक्का अल-मुकर्रमा की ग्रैंड मस्जिद में मगरिब की नमाज के बाद जनाजा की नमाज़ अदा की जाएगी. 

राजकुमारी अब्ता, आधुनिक सऊदी अरब के संस्थापक, राजा अब्दुलअजीज बिन अब्दुलरहमान अल सऊद की बेटी थीं. अभिलेखों के अनुसार, उनका जन्म 1944 में हुआ था, जिसके अनुसार उनकी मृत्यु के समय उनकी आयु 81 वर्ष थी.

राजा अब्दुलअजीज की बेटी, राजकुमारी अबता

किंग अब्दुलअजीज बिन अब्दुलरहमान अल सऊद, जिन्हें इब्न सऊद के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 15 जनवरी, 1877 को रियाद में हुआ था. आधुनिक सऊदी अरब के संस्थापक पिता के रूप में व्यापक रूप से माने जाने वाले, उन्होंने अरब प्रायद्वीप को एकीकृत किया और 23 सितंबर, 1932 को सऊदी अरब के राज्य की स्थापना की . उन्होंने 9 नवंबर, 1953 को अपनी मृत्यु तक शासन किया. 

ऐतिहासिक रिकॉर्ड बताते हैं कि उनकी 22 पत्नियां और 45 बेटे थे, जिनमें से 36 वयस्क होने तक जीवित रहे और उनके बच्चे हुए. उनकी कई बेटियां भी थीं, उनमें से राजकुमारी अबतक राजकुमारी अबता सऊद हाउस की पहली पीढ़ी का हिस्सा थीं और सऊदी अरब के राज्य निर्माण और परिवर्तन के प्रारंभिक दशकों में रहीं. उनकी मृत्यु शाही परिवार के संस्थापक युग से सीधे संपर्क के नुकसान का प्रतीक है. देश भर में संवेदना व्यक्त की गई.