Gaza Hostages Release: हमास अधिकारी ने बताया कब शुरू होगी बंधकों की रिहाई? जानें क्या है इजरायल की तैयारी

Gaza Hostages Release: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किए 20 सूत्री युद्धविराम योजना पर इजरायल और गाजा सहमत हो गए हैं. जिसके बाद अब दोनों ओर से बंधकों की रिहाई शुरू की जाने की तैयारी है. चलिए जानतें हैं कैसे और कब होगी बंधकों की रिहाई.

X (@MdAriyan45467)
Shanu Sharma

Gaza Hostages Release: इजरायल और गाजा के बीच युद्धविराम के बाद हमास के एक शीर्ष अधिकारी ने घोषणा की है कि हमारे द्वारा बंधक बनाए गए 48 बंधकों की रिहाई सोमवार सुबह से शुरू होगी. अमेरिका की मध्यस्थता के बाद बंधकों की अदला-बदली के समझौते का पहला चरण होना है. 

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने शनिवार को एएफपी से बात करते हुए कहा कि इजरायल और हमास के बीच समझौता पेश किए गए योजना के मुताबिक शुरू होगा. हमदान ने कहा कि हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार बंधकों की अदला-बदली सोमवार सुबह से तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू की जाएगी. 

अंतिम समझौते पर बातचीत जारी

ओसामा हमदान ने कहा कि ग्राउंड लेवल पर मौजूद उग्रवादियों ने अभी तक हमास नेतृत्व को इस हस्तांतरण की विस्तृत जानकारी नहीं दी है. उन्होंने यह भी कहा कि हमास का कैदी कार्यालय अभी भी रिहा किए जाने वाले फ़िलिस्तीनी बंदियों की अंतिम सूची पर इजरायल के साथ बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा कि इजरायल द्वारा अभी भी कुछ नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है. हालांकि वार्ता प्रतिनिधिमंडल उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. कैदियों की अंतिम सूची आज तक तैयार होने की उम्मीद है.

बंधकों की रिहाई के साथ मिलेगी मानवीय राहत

इजरायल के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 48 बंधकों में से 20 जीवित हैं जबकि 28 मृत हैं. हमास ने पहले कहा था कि कुछ मृत बंदियों के शवों का पता लगाने में समझौते में निर्धारित 72 घंटे की समय सीमा से अधिक समय लग सकता है. गाजा से बंधकों की वापसी के बाद, इजरायल युद्धविराम समझौते के पहले चरण के तहत लगभग 2,000 फ़िलिस्तीनी बंधको को रिहा करेगा. अमेरिकी मध्यस्थता में हुए इस समझौते का उद्देश्य गाजा में तनाव कम करना और मानवीय राहत प्रदान करना है. कैदियों की अदला-बदली के अलावा इस समझौते में गाज़ा में मानवीय सहायता के लिए पांच प्रवेश द्वार खोलने का भी प्रावधान है. हमदान ने कहा कि गाजा और मिस्र के बीच राफा क्रॉसिंग अगले बुधवार से दोनों दिशाओं में लोगों की आवाजाही के लिए फिर से खुल जाएगी.