रहस्मयी कॉल, 4 शव और अलमारी में छिपे 3 बच्चे... जॉर्जिया में खूनी नरसंहार, जानिए उस रात की डरावनी कहानी
पुलिस ने बताया कि घर के अंदर केवल बच्चे ही जीवित पाए गए. तीनों बच्चे डर के मारे अलमारी के अंदर छिपे हुए थे. बच्चों को यह तक समझ नहीं था कि उनके सामने क्या हो रहा है.
नई दिल्ली: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पारिवारिक विवाद ने चार लोगों की जान ले ली. इस मामले में 51 वर्षीय व्यक्ति ने घरेलू झगड़े के बाद अपनी पत्नी और तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इस घटना के पीछे की कहानी बेहद संवेदनशील और दुखद बताई जा रही है.
ग्विनेट काउंटी पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम विजय कुमार है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि विजय कुमार ने 43 वर्षीय मीमू डोगरा अपनी पत्नी के अलावा रिश्तेदार गौरव कुमार, निधी चांदेर और हरीश चांदेर की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार को सामने आई, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पारिवारिक विवाद में 4 लोगों की हत्या
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना वाले दिन विजय कुमार और उसकी पत्नी मीमू डोगरा के बीच अटलांटा स्थित उनके घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बाद में वे सभी ब्रुक इवी इलाके में स्थित एक रिश्तेदार के घर चले गए. इस दौरान विजय कुमार का 12 साल का बेटा भी उनके साथ मौजूद था. उसी घर में गौरव कुमार, निधी चांदेर और हरीश चांदेर रहते थे. वहां दो अन्य बच्चे भी थे, जिनकी उम्र लगभग सात और दस साल बताई जा रही है.
चार लोगों के शव पड़े मिले
घर पहुंचने के कुछ समय बाद हालात और बिगड़ गए. अचानक गोलियां चलने लगी. इस भयावह घटना के बाद विजय कुमार के 12 साल के बेटे ने ही सबसे पहले आपातकालीन नंबर 911 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. बच्चे की कॉल के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया तो वहां चार लोगों के शव पड़े मिले.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि घर के भीतर केवल बच्चे ही जीवित पाए गए. तीनों बच्चे डर के मारे अलमारी के अंदर छिपे हुए थे. बच्चों को यह तक समझ नहीं था कि उनके सामने क्या हो रहा है, विवाद किस बात पर था और वे वहां क्यों आए थे. यह दृश्य पुलिस अधिकारियों के लिए भी बेहद भावुक कर देने वाला था.
मामले की जांच जारी
फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विवाद किस वजह से इतना गंभीर रूप ले गया. अभी तक हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या, गंभीर हमला, द्वेषपूर्ण इरादे से हत्या और बच्चों के प्रति क्रूरता जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जताया दुख
इस घटना पर अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह पारिवारिक विवाद से जुड़ी गोलीबारी की घटना बेहद दुखद है. पोस्ट में यह भी बताया गया कि मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है. दूतावास ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है.
और पढ़ें
- चीनी सेना के शीर्ष जनरल पर चला जिनपिंग का चाबुक, भ्रष्टाचार के आरोपों में किया बर्खास्त
- 'ट्रिगर पर उंगली...', आने वाले कुछ घंटों में ईरान पर बड़ा हमला कर सकते हैं अमेरिका-इजरायल! कई देशों की सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल
- 'पुतिन को बातचीत की मेज पर नहीं, बल्कि...', शांति वार्ता से पहले रूस पर क्यों भड़क उठा यूक्रेन?