Bigg Boss 19

Mexican TV Host Death: मेक्सिको की टीवी होस्ट की फ्लाइट ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसे में दर्दनाक मौत, देखें घटना का खौफनाक वीडियो

Mexican TV Host Death: मेक्सिको की मशहूर टीवी एंकर डेबोरा एस्ट्रेला की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. वह शनिवार को नुएवो लियोन में उड़ान की ट्रेनिंग ले रही थीं, तभी उनका छोटा विमान गार्सिया नगर पालिका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में उनके साथ प्रशिक्षक ब्रायन लियोनार्डो बैलेस्टेरोस आर्गुएटा की भी मौत हो गई.

@Jesús Rubén Peña X account
Km Jaya

Mexican TV Host Death: मेक्सिको की मशहूर टीवी एंकर डेबोरा एस्ट्रेला की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. वह शनिवार को नुएवो लियोन में उड़ान की ट्रेनिंग ले रही थीं, तभी उनका छोटा विमान गार्सिया नगर पालिका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में उनके साथ प्रशिक्षक ब्रायन लियोनार्डो बैलेस्टेरोस आर्गुएटा की भी मौत हो गई.

यह हादसा शाम करीब 6:50 बजे पेसक्वेरिया नदी के पास हुआ. वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो में विमान को तेज रफ्तार और बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते हुए दिखाया गया, इसके बाद वह पार्के इंडस्ट्रियल सियुदाद मित्रास में जा टकराया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई और घायल नहीं हुआ.

टेलीडिएरियो डेल मटिनो की होस्ट 

एस्ट्रेला 2018 से मल्टीमीडियोज टेलीविजन से जुड़ी थीं और मॉन्टेरी से प्रसारित होने वाले सुबह के कार्यक्रम टेलीडिएरियो डेल मटिनो की लोकप्रिय होस्ट थीं. इसके अलावा वह मिलेनियो टेलीविजन पर भी वीकेंड में मेक्सिको सिटी से समाचार प्रस्तुत करती थीं. उनकी अचानक मौत से मीडिया जगत और उनके दर्शकों में शोक की लहर है. मल्टीमीडियोज नेटवर्क ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'हम स्तब्ध हैं और गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.'