रिबन कटा, फोटो खिंची… फिर निकली सच्चाई, पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फर्जी Pizza Hut का उद्घाटन कर कराई इंटरनेशनल बेइज्जती
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा सियालकोट में उद्घाटित पिज्जा हट आउटलेट को कंपनी ने फर्जी बताया. घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और ट्रेडमार्क उल्लंघन की शिकायत दर्ज की गई.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा उद्घाटित पिज्जा हट आउटलेट को खुद कंपनी ने फर्जी करार दे दिया. सियालकोट में हुए इस उद्घाटन के बाद कुछ ही घंटों में पिज्जा हट पाकिस्तान ने सार्वजनिक रूप से इससे पल्ला झाड़ लिया. इस घटना ने न सिर्फ सरकार को असहज स्थिति में डाला, बल्कि ब्रांड की विश्वसनीयता और सरकारी सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए.
उद्घाटन और बढ़ता विवाद
दरअसल, मंगलवार को सियालकोट छावनी क्षेत्र में एक नए पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन बड़े तामझाम के साथ किया गया. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रिबन काटा और कार्यक्रम की तस्वीरें मीडिया में सामने आईं. आउटलेट पर पिज्जा हट का लाल छत वाला लोगो और ब्रांडिंग स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी, जिससे इसे एक आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइजी समझा गया. लेकिन यह पहचान ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी.
पिज्जा हट पाकिस्तान का साफ इनकार
घटना के कुछ ही घंटों बाद पिज्जा हट पाकिस्तान ने एक औपचारिक बयान जारी किया. कंपनी ने स्पष्ट किया कि सियालकोट में खोला गया यह आउटलेट पूरी तरह अनधिकृत है. बयान में कहा गया कि इस रेस्टोरेंट का न तो पिज्जा हट पाकिस्तान से और न ही उसकी मूल कंपनी यम! ब्रांड्स से कोई कानूनी या व्यावसायिक संबंध है. कंपनी ने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी.
ट्रेडमार्क उल्लंघन की शिकायत
पिज्जा हट पाकिस्तान ने यह भी बताया कि उसने अपने ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को लेकर संबंधित सरकारी संस्थानों में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी के अनुसार, यह आउटलेट न तो अंतरराष्ट्रीय रेसिपी मानकों का पालन करता है और न ही खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता से जुड़े नियमों का. कंपनी का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां उपभोक्ताओं को भ्रमित करती हैं और ब्रांड की साख को नुकसान पहुंचाती हैं.
आधिकारिक स्टोर्स और सबक
पिज्जा हट पाकिस्तान के अनुसार, देश में फिलहाल कुल 16 अधिकृत आउटलेट हैं, जिनमें 14 लाहौर और दो इस्लामाबाद में स्थित हैं. सियालकोट में कोई आधिकारिक स्टोर नहीं है. कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित चैनलों से ही जानकारी लें. यह घटना न सिर्फ ब्रांड सुरक्षा बल्कि सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों की जिम्मेदारी को भी रेखांकित करती है.