'भारत - रूस को एक करने के लिए ट्रंप नोबेल के हकदार हैं...', जानें क्यों अपने ही राष्ट्रपति पर भड़के पूर्व US अधिकारी

पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा है कि भारत रूस संबंधों में बढ़ती निकटता का श्रेय व्लादिमीर पुतिन नहीं बल्कि डोनाल्ड ट्रंप को जाता है.

@ani_digital and @RussianSpoof x account
Km Jaya

नई दिल्ली: पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने एक बड़े राजनीतिक बयान के जरिए भारत रूस संबंधों को नई बहस के केंद्र में ला दिया है. रुबिन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत का असली श्रेय पुतिन को नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जाता है. रुबिन के अनुसार ट्रंप ने भारत और रूस को जिस तरह एक दूसरे के करीब लाया है, उसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.

रुबिन ने अपनी टिप्पणी में कहा कि पुतिन का नया दिल्ली दौरा मॉस्को के नजरिये से बेहद सकारात्मक दिखा है और भारत द्वारा दिए गए सम्मान की तुलना दुनिया में कहीं नहीं मिलती. रुबिन के अनुसार ट्रंप की विदेश नीति ने अनजाने में भारत और रूस के रिश्तों को नई मजबूती दी. उन्होंने पूछा कि कितने समझौते असल साझेदारी में बदलेंगे और कितने सिर्फ इस वजह से आगे बढ़े कि भारत ट्रंप के भारत को लेकर रवैये से असहज रहा है.

रुबिन ने ईंधन आपूर्ति पर क्या कहा?

पुतिन द्वारा भारत को निर्बाध ईंधन आपूर्ति के आश्वासन पर प्रतिक्रिया देते हुए रुबिन ने कहा कि अमेरिका अक्सर भारत की बुनियादी जरूरतों को नजरअंदाज कर देता है. उन्होंने कहा कि भारत की ऊर्जा जरूरतें बड़ी हैं और प्रधानमंत्री मोदी को भारतीय हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. रुबिन ने अमेरिका को सलाह दी कि यदि वह भारत को रूसी तेल खरीदने से रोकना चाहता है तो उसे सस्ता और पर्याप्त ईंधन उपलब्ध कराने का विकल्प देना होगा.

ऐसा न कर पाने की स्थिति में, रुबिन के अनुसार, अमेरिका को भारत को सलाह देने से बेहतर है कि वह चुप रहे क्योंकि भारत को अपनी सुरक्षा और जरूरतों का ध्यान खुद रखना है.