T20 World Cup 2026

सेक्स ट्रैफिकर की पार्टी में शामिल हुईं थीं फिल्म मेकर मीरा नायर, एपस्टीन फाइल्स में आया जोहरान ममदानी की मां का नाम

अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी की गई एपस्टीन फाइल्स में मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर का नाम सामने आया है. दस्तावेजों के मुताबिक वह साल 2009 में घिसलेन मैक्सवेल के न्यूयॉर्क स्थित टाउनहाउस में आयोजित एक आफ्टर पार्टी में मौजूद थीं.

Social Media
Babli Rautela

नई दिल्ली: अमेरिकी न्याय विभाग ने हाल ही में दोषी सेक्स अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े तीन मिलियन से अधिक पन्नों के दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं. इन फाइल्स में करीब 2000 वीडियो और 1 लाख 80 हजार तस्वीरें शामिल हैं. इन्हीं दस्तावेजों में कई प्रभावशाली हस्तियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें अब मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर भी शामिल हैं. मीरा नायर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाली फिल्म डायरेक्टर हैं. वह न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी की मां हैं. उनकी फिल्मों को दुनियाभर में सराहा गया है. अब उनका नाम एपस्टीन फाइल्स में आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.

दस्तावेजों में सामने आए एक ईमेल के मुताबिक मीरा नायर साल 2009 में अपनी फिल्म अमेलिया की स्क्रीनिंग के बाद हुई एक आफ्टर पार्टी में शामिल हुई थीं. यह पार्टी दोषी सेक्स ट्रैफिकर घिसलेन मैक्सवेल के न्यूयॉर्क स्थित टाउनहाउस में आयोजित की गई थी.

ईमेल से हुआ खुलासा

यह जानकारी पब्लिकिस्ट पेगी सीगल द्वारा 21 अक्टूबर 2009 को जेफरी एपस्टीन को भेजे गए एक ईमेल से सामने आई है. यह ईमेल पार्टी से निकलने के तुरंत बाद सुबह के समय भेजा गया था. ईमेल में लिखा गया था कि वह अभी अभी घिसलेन के टाउनहाउस से निकली हैं, जहां फिल्म अमेलिया की आफ्टर पार्टी चल रही थी.

ईमेल के अनुसार इस पार्टी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस भी मौजूद थे. इसके अलावा जीन पिगोनी और फिल्म निर्देशक मीरा नायर का नाम भी मेहमानों की सूची में शामिल बताया गया.

फिल्म को मिले रिएक्शन का किया था जिक्र

ईमेल में यह भी कहा गया है कि पार्टी में मौजूद लोगों की फिल्म अमेलिया पर प्रतिक्रिया फीकी रही. हालांकि महिलाओं को फिल्म अपेक्षाकृत ज्यादा पसंद आई. ईमेल के बाकी हिस्से में अन्य पार्टियों और कार्यक्रमों का भी जिक्र किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि उस दौर में सामाजिक मेलजोल किस स्तर पर था.

एपस्टीन फाइल्स में केवल मीरा नायर ही नहीं बल्कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम भी सामने आया है. दस्तावेजों में एपस्टीन और मस्क के बीच ईमेल एक्सचेंज शामिल हैं. नवंबर 2012 में एपस्टीन ने मस्क से पूछा था कि हेलीकॉप्टर से द्वीप पर कितने लोग आएंगे. इसके जवाब में मस्क ने लिखा था कि शायद सिर्फ वह और तालुला आएंगे और उन्होंने द्वीप पर सबसे बड़ी पार्टी की तारीख पूछी थी. हालांकि इन ईमेल्स को लेकर भी किसी तरह के अवैध कृत्य की पुष्टि नहीं की गई है.