Year Ender 2025

'जंग हुई तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा!', मीडिया के सवाल पर पाक सांसद ने दिया गजब का जवाब; इंटरनेट पर Video वायरल

Pahalgam Terrror Attack: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मरवत ने एक विवादित बयान देकर सबको चौंका दिया. चलिए जानते हैं इस बयान के बारे में.

X
Princy Sharma

Pakistani MP Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक पाकिस्तानी नेता का बयान बवाल का कारण बन गया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है. इसी बीच पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मरवत ने एक विवादित बयान देकर सबको चौंका दिया.

एक पत्रकार ने शेर अफजल खान मरवत से पूछा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ती है तो क्या वे हथियार लेकर बॉर्डर पर जाएंगे? इस पर मरवत ने हंसते हुए जवाब दिया, 'अगर भारत से जंग हुई, तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा.' जब पत्रकार ने आगे पूछा कि क्या वे मानते हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे हटना चाहिए ताकि तनाव कम हो सके, तो उन्होंने ने व्यंग्य करते हुए कहा, 'क्या मोदी मेरे मामा का बेटा है जो मेरी बात मानकर पीछे हट जाएगा?'

लोगों ने कसा तंज

यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई लोगों ने इस पर तंज कसा कि पाकिस्तानी नेता भी अपनी फौज पर भरोसा नहीं करते.' शेर अफजल मरवत पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI में थे. लेकिन पार्टी नेतृत्व की बार-बार आलोचना करने के बाद उन्हें प्रमुख पदों से हटा दिया गया.

पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बेसरान घाटी (जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है) में तीन आतंकियों ने पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर अचानक गोलीबारी कर दी. यह इलाका केवल पैदल या घोड़े से ही पहुंचा जा सकता है. हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक  एक यूएई और एक नेपाल से और दो स्थानीय लोग भी शामिल थे. टेरर ग्रुप 'The Resistance Front (TRF)', जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.