‘मैंने 6 जंग खत्म की हैं…’ ट्रंप का दावा, रूस-यूक्रेन जंग को बताया सबसे मुश्किल
Trump-Zelenskyy Meeting: डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत हुई और इस दौरान उन्होंने युद्ध खत्म होने की उम्मीद जताई है.
Trump-Zelenskyy Meeting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में एक अहम बैठक हुई. अमेरिका, यूक्रेन और यूरोप के नेताओं के बीच हुई बातचीत को देखते हुए दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ तीन देशों की बातचीत का रास्ता खुल सकता है.
यह बैठक ट्रंप और पुतिन की हाल की बातचीत के बाद हुई है. ट्रंप ने कहा कि अब यह जेलेंस्की पर निर्भर करता है कि वो कुछ जरूरी समझौते करें, जिससे युद्ध को खत्म किया जा सके. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पिछले छह महीनों में छह युद्ध खत्म करवाए हैं.
क्या है ट्रंप का कहना:
ट्रंप ने कहा, "यह युद्ध खत्म होगा. कब होगा, यह नहीं कह सकता, लेकिन खत्म जरूर होगा. जेलेंस्की भी युद्ध खत्म करना चाहते हैं और पुतिन भी. पूरी दुनिया इससे थक चुकी है." उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगा था यह युद्ध सबसे आसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. ये काफी मुश्किल है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान, अफ्रीका के देशों जैसे रवांडा और कांगो का उदाहरण दिया, जहां दशकों से संघर्ष चल रहा है.
जेलेंस्की ने दी त्रिपक्षीय बातचीत पर अपनी सहमति:
जेलेंस्की ने भी त्रिपक्षीय बातचीत के लिए अपनी सहमति दी. उन्होंने कहा, "अगर सुरक्षा बनी रहे, तो मैं चुनाव कराने को तैयार हूं." इसका मतलब है कि वह यूक्रेन में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इसके लिए देश में शांति और सुरक्षा जरूरी है. ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से सीधे नहीं, बल्कि परोक्ष रूप से बात की है और वे जल्द ही उन्हें सीधे फोन करने वाले हैं. उन्होंने कहा, "अगर तीनों देशों की बैठक हुई तो अच्छा होगा, नहीं तो लड़ाई जारी रह सकती है."
और पढ़ें
- 'गाजा के खिलाफ युद्ध बंद करो', इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, हजारों की संख्या में सड़क पर निकले लोग
- 'यूक्रेन से युद्ध खत्म करना चाहते हैं पुतिन', व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से मुलाकात में बोले ट्रंप
- 'सूट-बूट पहनकर ट्रंप से मिलने आएं जेलेंस्की', व्हाइट हाउस ने क्यों की यह मांग?