सिडनी के बोंडी बीच का हीरो जिसने जान पर खेलकर छीनी आतंकवादी की बंदूक, बचाल ली कई जानें; देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई. इस बीच सामने आए वीडियो में एक आम नागरिक को हथियारबंद हमलावर को काबू में करते देखा गया, जिसने कई जानें बचाईं.

@AmitKum52935503
Kuldeep Sharma

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित विश्वप्रसिद्ध बॉन्डी बीच उस समय दहशत में बदल गया, जब रविवार को अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. इस हमले में नौ लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. 

घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साहसी व्यक्ति हथियारबंद हमलावर को दबोचता नजर आ रहा है. यह दृश्य न सिर्फ भयावह है, बल्कि आम नागरिक के साहस की मिसाल भी पेश करता है.

बॉन्डी बीच पर अचानक गोलियां

रविवार को सिडनी के पूर्वी हिस्से में स्थित बॉन्डी बीच, जो शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है, वहां दो संदिग्ध हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. समुद्र तट पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और जहां जगह मिली, वहीं छिप गए. चश्मदीदों के अनुसार, गोलियों की आवाज लगातार कई मिनट तक सुनाई देती रही.

सामने आया साहस का वीडियो

घटना के बाद सामने आए डेढ़ मिनट के वीडियो में एक व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहने हथियारबंद हमलावर की ओर बढ़ता दिखाई देता है. वह बिना हिचकिचाहट के हमलावर पर झपटता है और उसे जमीन पर गिराकर उसकी राइफल छीन लेता है. माना जा रहा है कि यह व्यक्ति हमलावरों में से एक को काबू में करने में सफल रहा, जिससे बड़ा नुकसान टल गया.

बीच पर फैला डर और तबाही

गोलीबारी के दौरान समुद्र तट पर मौजूद सैलानी और स्थानीय लोग भय से कांप उठे. कई लोग जमीन पर गिर पड़े, जबकि कुछ ने दुकानों और पेड़ों के पीछे शरण ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारों ओर चीख-पुकार मच गई थी और कुछ शव बीच पर पड़े दिखाई दे रहे थे. हालात इतने भयावह थे कि लोग समझ नहीं पा रहे थे कि सुरक्षित दिशा कौन-सी है.

यहां देखें वीडियो

 

पुलिस की कार्रवाई और स्थिति

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि एक हमलावर को मार गिराया गया है, जबकि दूसरा गंभीर हालत में है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और लोगों से दूर रहने की अपील की. बीच के पास एक पेड़ के नीचे एक हथियार भी मिला, जो पंप एक्शन शॉटगन जैसा बताया गया. मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू की पड़ताल कर रही हैं.