menu-icon
India Daily

रूस की ऑयल रिफायनरी पर ड्रोन से आतंकी हमला, लगी भीषण आग

रूस के बशकोरतोस्तान क्षेत्र में स्थित तेल कंपनी Bashneft की सुविधाओं में ड्रोन हमले के बाद आग लग गई. राज्यपाल Radiy Khabirov ने इसे 'हवाई ड्रोन से किया गया आतंकवादी हमला' बताया और कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Fire breaks out at Russian oil refinery
Courtesy: social media

शनिवार को रूस के बशकोरतोस्तान क्षेत्र में एक तेल रिफाइनरी में आग लग गई, जिसे अधिकारियों ने ड्रोन हमले का परिणाम बताया. राज्यपाल Radiy Khabirov ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर लिखा कि Bashneft कंपनी पर हवाई ड्रोन से हमला किया गया. हमला तुरंत रोकने की कोशिश की गई और किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Khabirov ने कहा कि एक ड्रोन उत्पादन स्थल पर मारा गया, जिससे आग लगी. आग पर काबू पाने की कार्रवाई तुरंत शुरू की गई और अधिकारियों ने कहा कि रिफाइनरी को हुए नुकसान को सीमित रखा गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इसी बीच, एक और ड्रोन भी नीचे गिराया गया.

स्थानीय प्रतिक्रिया और वीडियो

स्थानीय टेलीग्राम चैनलों पर एक अवैध वीडियो साझा किया गया, जिसमें किसी वस्तु को रिफाइनरी में उड़ते हुए देखा गया और इसके बाद बड़े पैमाने पर आग लगी. वीडियो ने घटना के गंभीर होने का आभास कराया, हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की.

यूक्रेन से दूर है रिफायनरी

रिफाइनरी यूफा शहर में है, जो यूक्रेन की सीमा से लगभग 1,400 किलोमीटर दूर है. Khabirov ने किसी भी बाहरी देश या पक्ष का नाम नहीं लिया, लेकिन घटना को 'आतंकवादी हमला' करार दिया. सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी.

सरकारी कदम और भविष्य की तैयारी

राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह के हमलों से निपटने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा. अधिकारियों ने आग बुझाने और उत्पादन स्थल की मरम्मत के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया. इस हमले ने तेल उत्पादन क्षेत्र की सुरक्षा और रणनीति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.