menu-icon
India Daily

दुनिया को आंख दिखाने वाले ट्रंप को सता रहा अपनी कुर्सी जाने का डर, रिपब्लिकन सांसदों से क्या बोले?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रिपब्लिकन पार्टी 2026 के मध्यावधि चुनाव नहीं जीतती है, तो डेमोक्रेट्स उन्हें महाभियोग कर सत्ता से हटा सकते हैं, जिससे राजनीतिक संकट गहरा जाएगा.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
दुनिया को आंख दिखाने वाले ट्रंप को सता रहा अपनी कुर्सी जाने का डर, रिपब्लिकन सांसदों से क्या बोले?
Courtesy: social media

नई दिल्ली: वॉशिंगटन से बड़ी खबर सामने आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों को चेताया है कि 2026 के मध्यावधि चुनाव उनके लिए निर्णायक साबित होंगे. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव हार गए तो डेमोक्रेट्स उन्हें महाभियोग का कारण बनाकर राष्ट्रपति पद से हटा सकते हैं. यह बयान ट्रंप ने हाउस रिपब्लिकन सदस्य रिट्रीट के दौरान दिया. ट्रंप की चिंता उनके कार्यकाल और पार्टी की भविष्य की रणनीति को लेकर बढ़ रही है.

ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों को चेताया

डोनाल्ड ट्रंप ने हाउस रिपब्लिकन सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, 'आपको मिडटर्म चुनाव जीतने ही होंगे. अगर आप नहीं जीतते, तो डेमोक्रेट्स मेरे ऊपर महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर देंगे और मुझे सत्ता से हटा सकते हैं.' ट्रंप ने यह बयान आगामी चुनावों को लेकर पार्टी में एकजुटता बनाए रखने और वोटरों को प्रेरित करने के लिए दिया.

मध्यावधि चुनाव का महत्व

अगले मध्यावधि चुनाव में अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटें और सीनेट की 100 सीटों में से एक‑तिहाई सीटें सत्ताधारी दल के लिए दांव पर हैं. अगर रिपब्लिकन हार जाते हैं, तो कांग्रेस पर उनका नियंत्रण कमजोर होगा और डेमोक्रेट्स को महाभियोग शुरू करने का मौका मिलेगा. हालांकि, हारने पर भी ट्रंप राष्ट्रपति पद तुरंत नहीं खोएंगे.

डेमोक्रेट्स की प्रतिक्रिया

कुछ डेमोक्रेटिक सांसदों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मांग तेज कर दी है. उन्होंने ट्रंप की सैन्य नीतियों और विदेश नीति के फैसलों पर सवाल उठाए. डेमोक्रेट नेताओं का कहना है कि ट्रंप के कई कदम संविधान के खिलाफ हैं और उनकी कार्रवाई लोकतंत्र को कमजोर कर सकती है. वे इसे 'अवैध और असंवैधानिक' मान रहे हैं.

ट्रंप और पार्टी की रणनीति

ट्रंप ने रिपब्लिकन नेताओं से कहा कि वे जनता को अपने एजेंडे के बारे में समझाएं और पार्टी को एकजुट रखें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, आर्थिक सुधार और चुनाव सुधार जैसे मुद्दों पर जोर देना जरूरी है. उनका उद्देश्य मतदाताओं का समर्थन जुटाकर मध्यावधि चुनावों में जीत सुनिश्चित करना है.

राजनीतिक भविष्य पर असर

ट्रंप पहले भी दो बार महाभियोग का सामना कर चुके हैं, जिनमें सीनेट ने उन्हें बरी किया था. 2026 के मध्यावधि चुनाव के परिणाम उनके राजनीतिक भविष्य और अमेरिका में कांग्रेस के नियंत्रण को तय करेंगे. चुनाव के नतीजे निर्धारित करेंगे कि क्या ट्रंप को फिर से महाभियोग का सामना करना पड़ेगा और उनकी शक्ति पर कितना असर होगा.