इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (17 जून) को एक सनसनीखेज बयान में दावा किया कि अमेरिका को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनई के ठिकाने की जानकारी है, लेकिन वह अभी उनकी हत्या की योजना नहीं बना रहे. ट्रंप ने ईरान से “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग की, जिसने वैश्विक कूटनीति में नया तनाव पैदा कर दिया. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें पता है कि ईरान का सर्वोच्च नेता कहां छिपा हुआ है.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “अभी के लिए” अमेरिका उनकी हत्या की दिशा में कोई कदम नहीं उठाएगा. यह बयान ईरान के साथ चल रही तनातनी के बीच आया है, जिसमें परमाणु समझौते और क्षेत्रीय प्रभाव को लेकर विवाद शामिल हैं. ट्रंप का यह दावा वैश्विक समुदाय के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.
#BREAKING Trump says US knows where Iran supreme leader 'hiding' but won't kill him 'for now', calls for 'UNCONDITIONAL SURRENDER!' pic.twitter.com/CbFwlp1Z6w
— AFP News Agency (@AFP) June 17, 2025
बिना शर्त ट्रंप ने सरेंडर कि मांग की
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “बिना शर्त आत्मसमर्पण!” उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान को अपनी नीतियों में बदलाव लाना होगा, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियां ईरान की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही हैं. उनके इस बयान ने मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है.
वैश्विक कूटनीति पर क्या पड़ेगा प्रभाव!
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका और ईरान के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान दोनों देशों के बीच वार्ता की संभावनाओं को और जटिल कर सकता है. ट्रंप ने हालांकि यह भी कहा कि वह अभी सैन्य कार्रवाई के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन उनकी मांगें साफ हैं.
भविष्य की अनिश्चितता
ट्रंप के इस बयान ने वैश्विक मंच पर हलचल मचा दी है. ईरान ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान क्षेत्रीय स्थिरता को प्रभावित कर सकता है. ट्रंप की यह रणनीति कूटनीतिक दबाव बनाने की कोशिश हो सकती है.