menu-icon
India Daily

दोस्त ट्रंप ने PM मोदी को दिया न्योता! बोले- भारत के पीएम अगले महीने कर सकते हैं US का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बात करके खुश हूं और दोनों देशों के बीच विश्वासपूर्ण और पारस्परिक लाभकारी साझेदारी पर हम काम करेंगे, ताकि हम अपने लोगों की भलाई और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम कर सकें."

Gyanendra Tiwari
दोस्त ट्रंप ने PM मोदी को दिया न्योता! बोले- भारत के पीएम अगले महीने कर सकते हैं US का दौरा
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने, शायद फरवरी में, व्हाइट हाउस में उनसे मिलने के लिए अमेरिका आ सकते हैं. यह टिप्पणी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ "उत्पादक" फोन कॉल के बाद की, जिसमें दोनों नेताओं ने "समान" व्यापार संबंध स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ने की इच्छा जताई.

पीएम मोदी के साथ बातचीत

ट्रंप ने एयर फोर्स वन पर फ्लोरिडा से जॉइंट बेस एंड्रयूज़ लौटते समय संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "मैंने आज सुबह (सोमवार को) उनसे लंबी बात की. वह अगले महीने व्हाइट हाउस आ रहे हैं, शायद फरवरी में. हमारे भारत के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं." उन्होंने यह भी बताया कि फोन कॉल के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन उन्होंने खासतौर पर व्यापार और सुरक्षा सहयोग पर जोर दिया.

दोनों देशों के संबंधों की मजबूती

व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच सहयोग बढ़ाने और गहरे संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा, विशेष रूप से इंडो-पैसिफिक, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा मुद्दों पर भी बातचीत की.

बयान में यह भी कहा गया कि ट्रंप ने भारत से अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को निष्पक्ष बनाने के महत्व पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक मजबूत मित्रवत संबंध है. 2019 और 2020 में दोनों नेताओं ने संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में आयोजित रैलियों में हजारों लोगों के सामने एकजुटता दिखाई. इन रैलियों में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक "magnificent man" के रूप में सराहा था और कहा था कि पूरी दुनिया उन्हें पसंद करती है.

भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी

ट्रंप और मोदी ने इस बात पर भी बल दिया कि दोनों देश "यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप" को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके अलावा, उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में क्वाड साझेदारी को भी महत्वपूर्ण बताया, जिसमें भारत इस साल पहली बार क्वाड लीडर्स की मेजबानी करेगा.