'इजरायल और गाजा के बीच कभी शांति समझौता नहीं होता अगर हम...', डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
Donald Trump: फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि हमास ने निशस्त्रीकरण का वादा किया है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हमें ऐसा करना होगा. हम उनका निशस्त्रीकरण करेंगे. फिर चाहे वो मेरे द्वारा हो या अमेरिका के द्वारा या फिर इजरायल जैसा कोई प्रतिनिधि.
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और गाजा के बीच समाप्त हुए भीषण युद्ध पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर हम ईरान के परमाणु हथियारों को नष्ट ना करते तो यह सौदा कभी संभव न होता. उन्होंने आगे कहा कि ईरान की परमाणु क्षमता के खतरे को नष्ट किए बिना क्षेत्रीय शक्तियां शांति के लिए आगे नहीं आतीं.
हमास को हथियार डालने होंगे
फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि हमास ने निशस्त्रीकरण का वादा किया है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हमें ऐसा करना होगा. हम उनका निशस्त्रीकरण करेंगे. फिर चाहे वो मेरे द्वारा हो या अमेरिका के द्वारा या फिर इजरायल जैसा कोई प्रतिनिधि.
ऑपरेशन मिडनाइट हैमर से नष्ट किए गए ईरान के परमाणु ठिकाने
बता दें कि 21-22 जून 2025 को रातोंरात एक सटीक हमले में अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर लॉन्च कर ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर स्टील्थ बमवर्षकों और टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल कर इन्हें नष्ट कर दिया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे बड़ी सफलता बताया था और ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर शांति स्थापित नहीं हुई तो वे और कार्रवाई करेंगे.
इजरायल-हमास में हुआ युद्धविराम
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के कारण इजरायल और गाजा के बीच पिछले दो सालों से चली आ रही खूनी जंग आखिरकार समाप्त हो गई. हमास और इजरायल के प्रधानमंत्री बैंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप द्वारा सुझाई गई गाजा पीस डील पर हस्ताक्षर किए.