menu-icon
India Daily

सट्टेबाजों की पसंद बन रहे डोनाल्ड ट्रंप, क्या जीतेंगे राष्ट्रपति चुनाव?

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की यह वापसी ऐसे समय हुई है जब अगस्त के मध्य में हैरिस के लिए समर्थन बढ़ने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार काफी पिछड गए थे. एबीसी डिबेट से पहले ट्रंप की रैंकिंग में सुधार रिपब्लिकन खेमे के लिए एक अच्छा संकेत हैं.

auth-image
India Daily Live
Donald Trump
Courtesy: Social Media

Donald Trump: 10 सितंबर को होने वाली एबीसी डिबेट से पहले डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस के खिलाफ सट्टेबाजी में नए पसंदीदा राष्ट्रपति उम्मीदवार बनकर उभरे हैं. हैरिस द्वारा मामूली बढ़त बनाए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है.  मंगलवार को होने वाली डिबेट में अमेरिकी वोटर  दोनों उम्मीदवारों को एक साथ देखेंगे.  इसलिए इस बात की संभावना है कि मुकाबला या तो मौजूदा सट्टेबाजी के साथ जारी रहेगा या फिर कहानी में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

अगस्त के मध्य में हैरिस के लिए समर्थन बढ़ने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पोल और सट्टेबाजी दोनों में पिछड़ने के बाद दोबारा वापसी हुई है. हालांकि,यह स्थिति तब बदल गई, जब एक न्यायाधीश ने पैसों के लेन देन वाले आपराधिक मामले में उनकी सजा को चुनाव होने तक के लिए टाल दिया. 

ट्रंप को उठाना पड़ा नुकसान 

रिपोर्ट के अनुसार, यह तब हुआ जब रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी और उनकी बेटी लिज चेनी ने हैरिस का समर्थन किया.  चेनी ने ट्रंप को देश के लिए खतरा बताया जबकि सीनेटर बर्नी सैंडर ने उपराष्ट्रपति का समर्थन करने के उनके फैसले की सराहना की.  हाल ही में, न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब के एक कार्यक्रम में आर्थिक नीति पर असंगत जवाब देने के कारण ट्रंप को खासा नुकसान उठाना पड़ा था. 


डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक उम्मीदवारों के बीच होने वाली डिबेट से कुछ घंटे पहले चुनाव को लेकर सट्टेबाजी की संभावनाएं कुछ इस प्रकार हैं. 

Bet 365

डोनाल्ड ट्रंप: -120

कमला हैरिस: Even

Bovada

डोनाल्ड ट्रंप:  -115

कमला हैरिस: -105

BetOnline

डोनाल्ड ट्रंप: -130

कमला हैरिस: +110

Oddschecker

डोनाल्ड ट्रंप: -110

कमला हैरिस: +120