Donald Trump Reciprocal Tariffs: अमेरिका ने लगाया भारत पर 25% टैरिफ और फिर इस दिन तक टाल दिया फैसला

Donald Trump Reciprocal Tariffs: ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. बता दें कि यह नियम 1 अगस्त से लागू होने वाला था, लेकिन अब ट्रंप ने इसे 7 दिन के लिए टाल दिया है. इसका मतलब है कि यह अब 7 अगस्त से लागू होगा.

Shilpa Srivastava

Donald Trump Reciprocal Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. बता दें कि यह नियम 1 अगस्त से लागू होने वाला था, लेकिन अब ट्रंप ने इसे 7 दिन के लिए टाल दिया है. इसका मतलब है कि यह अब 7 अगस्त से लागू होगा. जब से यह घोषणा हुई थी, भारत में चिंता का माहौल था. विपक्ष ने मोदी सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. 

इसी बीच, भारत सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाया और अमेरिका को सख्त संदेश दिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में साफ कहा कि सरकार राष्ट्रहित में सभी जरूरी कदम उठाएगी. ट्रंप ने यह टैरिफ लगाने का आदेश बुधवार शाम को जारी किया था. इसके जवाब में, पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा, वह देश के भले के लिए होगा. 

इसके साथ ही ट्रंप ने खुद कहा कि भारत के साथ बातचीत अब भी चल रही है. इसी के बाद अमेरिका ने टैरिफ लागू करने की तारीख आगे बढ़ा दी. ट्रंप पहले भी भारत के टैरिफ को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उनका कहना है कि दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ भारत ही वसूलता है. भारत-अमेरिका के बीच इस समय एक ट्रेड डील पर बातचीत जारी है, लेकिन अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

पहले भी टल चुका है टैरिफ लागू करने का फैसला:

ट्रंप पहले भी 2 अप्रैल को पूरी दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने की बात कर चुके हैं, लेकिन तब भी उन्होंने इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था. फिर तारीख 31 जुलाई दी गई, और अब इसे 8 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया गया है.