menu-icon
India Daily

'शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर महान लोग', डोनाल्ड ट्रंप ने की पाकिस्तानी पीएम और आर्मी चीफ की जमकर तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे “महान व्यक्ति” हैं और अमेरिका जल्द पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष सुलझाएगा. ट्रंप ने दावा किया कि उनके प्रशासन ने आठ महीनों में आठ युद्ध खत्म किए हैं और अब केवल एक बाकी है.

Donald Trump India Daily
Courtesy: x/@braddy_Codie05

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफ करते हुए कहा है कि वे महान व्यक्ति हैं और वाशिंगटन जल्दी ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे टकराव को सुलझा देगा. ट्रंप यह बयान मलेशिया की कुआलालम्पुर में दिए, जहां उन्होंने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच मध्यस्थता कर शांति समझौते की मौजूदगी के साथ शंखनाद किया.

ट्रंप ने मीडिया से कहा कि यह बहुत लंबी शांति होने वाली है. यह मेरे प्रशासन द्वारा सिर्फ आठ महीने में समाप्त किए गए आठ युद्धों में से एक है. हम औसतन हर महीने एक युद्ध खत्म कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ एक बाकी है और वह पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के बीच हाल ही में शुरू हुआ संघर्ष है. ट्रंप ने कहा कि मैं जानता हूं उन्हें दोनों को और मैं इसे बहुत जल्दी सुलझा दूंगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे दोनों "महान लोग" हैं और उन्हें यह समस्या हल करने में कोई संदेह नहीं है.

कई संघर्षों को बंद करने का किया दावा

ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि उन्होंने शांति स्थापित करने का श्रेय बार-बार लिया है और अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान कई संघर्षों को बंद करने का दावा किया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने आठ महीनों में आठ युद्घ समाप्त किए. एक ऐसे दावे पर जोर जो वैश्विक राजनीति और कूटनीति में चर्चा का विषय बन गया है. ट्रंप ने कहा, "मैं थोड़ा समय लेकर लाखों जानें बचाना पसंद करूंगा. इससे बेहतर कुछ नहीं है."

यह बयान कुआलालम्पुर में उस शांति समझौते के माहौल में आया है जिसका ट्रंप ने साक्षी होना बताया. एक ऐसा समझौता जिसे उन्होंने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच मध्यस्थता के रूप में पेश किया. हालांकि, ट्रंप के दावों पर आलोचना और सवाल भी उठते रहे हैं कि क्या किसी एक नेता के हस्तक्षेप से इतने बड़े भू-राजनीतिक संघर्षों का समाधान असल में इतना सरल होता है.

इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में साफ किया कि किसी भी विश्व नेता ने उनसे ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने 9 मई की रात को एक घंटे तक उन्हें फोन करने की कोशिश की, लेकिन वे ब्रिगेड अधिकारियों के साथ बैठक में व्यस्त थे. मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान कोई बड़ा हमला करने का इरादा रखता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस रुख ने क्षेत्रीय तनाव और सेना प्रतिक्रिया को लेकर सवालों को फिर से हवा दे दी है.