वेनेजुएला पर कब तक रहेगा अमेरिका का कंट्रोल? डोनाल्ड ट्रंप ने दी डेडलाइन
ट्रम्प ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया कि वेनेजुएला आंदोलन की निगरानी “समय बताएगा” लेकिन यह एक साल से काफी ज्यादा लंबे समय तक हो सकती है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कहा है कि वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर अमेरिका का नियंत्रण बहुत समय तक रहेगा और वह इसे जल्दी नहीं छोड़ेंगे. ट्रम्प ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया कि वेनेजुएला आंदोलन की निगरानी “समय बताएगा” लेकिन यह एक साल से काफी ज्यादा लंबे समय तक हो सकती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल का इस्तेमाल करेगा और उसे बेचकर दोनों देशों को फायदा पहुंचाएगा.
सैन्य अभियान के बाद की तस्वीर
कुछ दिन पहले अमेरिकी विशेष बलों ने वेनेजुएला में एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया जिसमें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करके अमेरिका ले जाया गया. इसके बाद डेल्सी रोड्रिगुएज ने वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ट्रम्प प्रशासन का कहना है कि वेनेजुएला का नया नेतृत्व “पूरी तरह सहयोग” कर रहा है.
तेल कैसे इस्तेमाल होगा?
ट्रम्प ने यह भी कहा कि वेनेजुएला से 30 से 50 मिलियन बैरल तेल अमेरिका को मिलेगा, जिसे बाजार में बेचकर उसकी आय का इस्तेमाल दोनों देशों के लिए किया जाएगा. इस तेल का प्रबंधन अमेरिकी नियंत्रण में रहेगा और कुछ पैसा वेनेजुएला के लोगों को भी मदद देने में लगाए जाने की योजना है.
अंतरिम सरकार की भूमिका
अमेरिका का कहना है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार ने तेल और अन्य जरूरी संसाधन देने में सहयोग किया है. ट्रम्प ने कहा कि तेल को बेचकर वे वेनेजुएला की आर्थिक मदद भी करेंगे लेकिन आलोचकों का कहना है कि यह वेनेजुएला की संप्रभुता पर बड़ा प्रभाव डालेगा.
वैश्विक असर
इस कदम से दुनिया के तेल बाजार, अंतरराष्ट्रीय राजनीति और यूएस-चीन जैसे देशों के रिश्तों को भी असर पड़ सकता है. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिका ने कुछ तेल टैंकर भी जब्त किए हैं ताकि भविष्य के तेल निर्यात पर नियंत्रण कायम रहे.
अमेरिका अब वेनेजुएला के तेल पर लंबे समय तक नियंत्रण चाहता है. ट्रम्प ने कहा कि वे इसका इस्तेमाल करेंगे, बेचेंगे और उससे होने वाली कमाई दोनों देशों की भलाई के लिए करेंगे. वेनेजुएला की नई सरकार भी फिलहाल अमेरिका के साथ काम कर रही है, लेकिन यह फैसला विवादों में है और दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.