दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित नो फ्लाइंग जोन रिजॉर्ट के ऊपर कुछ ऐसा हुआ कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां देखती रह गई. दरअसल, मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर तीन सिविलियन एयरक्राफ्ट ने जहाज उड़ाया. वो ट्रंप के रिजॉर्ट के ऊपर से गुजरे. इसके बाद तुरंत उत्तरी अमेरिकी एरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने F-16 फाइटर जेट्स कर दिए और नो फ्लाइंग जोन का उल्लंघन करने वाले तीनों विमानों को बाहर करना पड़ा. हालांकि, इंडिया डेली इस खबर की पुष्टिन नहीं करता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 11:05 बजे, 12:10 बजे और 12:50 बजे घटी. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये तीनों विमान किस वजह से नो फ्लाइंग जोन में घुसे थे. इन विमानों के घुसने का मकसद क्या था. इस संबंध में अभी जांच चल रही है. ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है कि जब किसी विमान ने राष्ट्रपति ट्रंप के घर के ऊपर से विमान उड़ाया हो. आयरिश स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प अपने रिसॉर्ट में उस समय पहुंचे जब एफ-16 विमानों ने विमान को हवाई क्षेत्र से बाहर कर दिया.
अमेरिका को करनी पड़ी F-16 जेट्स की तैनाती
ट्रंप के फ्लोरिडा स्थिति रिजॉर्ट के ऊपर से उड़े तीन सिविलियन एयरक्रॉफ्ट के गुजरने के बाद अमेरिका सुरक्षा एजेंसी को तुरंत फाइटर जेट एफ 16 तैनात करना पड़ा. एफ 16 ने फ्लेयर छोड़े और सिविलियन विमानों को सुरक्षित रूप से नो फ्लाइंग जोन से बाहर कर दिया. ये फ्लेयर पूरी तरह से जलकर खत्म हो जाते हैं. इनसे किसी को भी किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता.
तीसरी बार हुई गुस्ताखी
मार-ए-लागो रिसॉर्ट में ट्रंप की मौजूदगी में ऐसा तीसरी बार हुई जब नो फ्लाइंग जोन का उल्लंघन हुआ है. एक महीने में ऐसा तीसरी बार हुआ कि ट्रंप के रिजॉर्ट के ऊपर प्रतिबंधित विमान उड़े हैं. पहली दफा 15 फरवरी को, दूसरा 17 फरवरी को और तीसरी दफा 18 फरवरी नो फ्लाइंग जोन का उल्लंघन हुआ.