Year Ender 2025 SIR

India Pakistan Ceasefire: ट्रंप ने खुद को बताया 'पीस डीलमेकर', बोले- 'सीजफायर नहीं, ट्रेडफेयर से सुलझा भारत-पाक टकराव'

Trump India Pakistan Ceasefire: ट्रम्प ने बार-बार यह कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच के विवाद को सुलझाने में योगदान दिया, जो भारत के ऑपरेशन सिंदूर के आरंभ होने के बाद उभरा था.

social media
Ritu Sharma

Trump India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष विराम का मुद्दा उठाया. ट्रंप ने दावा किया कि इस टकराव को उन्होंने 'व्यापार के जरिए' सुलझाया. ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, ''अगर आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया है... हमने उस पूरे मामले को सुलझा लिया है, और मुझे लगता है कि मैंने इसे व्यापार के ज़रिए सुलझाया है.''

व्यापारिक समझौते की भूमिका पर जोर

बता दें कि ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ एक प्रमुख व्यापार समझौते पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, ''मैंने पूछा, आप लोग क्या कर रहे हैं?'' उन्होंने कहा कि तनाव की स्थिति बढ़ रही थी और 'किसी को तो गोली चलानी ही थी', लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत से हल निकाला गया.

नेताओं की तारीफ, मोदी को बताया 'दोस्त'

वहीं ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान दोनों के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, ''पाकिस्तान में कुछ बेहतरीन लोग और महान नेता हैं. और भारत मेरा दोस्त है, मोदी.'' इस पर राष्ट्रपति रामफोसा ने भी प्रतिक्रिया दी, 'मोदी, आपसी मित्र.' ट्रंप ने यह भी जोड़ा, ''वह (मोदी) एक महान व्यक्ति हैं और मैंने उन दोनों को फोन किया. यह अच्छी बात है.''

भारत का इनकार - संघर्ष विराम द्विपक्षीय बातचीत से संभव

हालांकि भारत सरकार ने ट्रंप के इन दावों को अप्रत्यक्ष रूप से खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर कोई तीसरा पक्ष स्वीकार्य नहीं है और भारत-पाक संघर्ष विराम दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGsMO) की सीधी बातचीत का परिणाम है.

ऑपरेशन सिंदूर - भारत की जवाबी कार्रवाई

बताते चले कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. इसमें पाकिस्तान और पीओके स्थित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के अड्डों पर सटीक हमले किए गए. इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया.

इसके अलावा, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने 8 से 10 मई तक भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की. भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया. ड्रोन और मिसाइलों के जरिए चार दिन चले इस टकराव के बाद 10 मई को संघर्ष समाप्त हुआ. ट्रंप ने कहा कि उसी रात अमेरिका की मध्यस्थता में हुई 'लंबी बातचीत' के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमत हुए.