'जेडी वेंस जल रहे होंगे...', ट्रंप-ममदानी का व्हाइट हाउस में ब्रोमांस, क्यों उठी ये बात?
व्हाइट हाउस में ट्रंप और जोहरन ममदानी की मुलाकात चौंकाने वाली तरह से दोस्ताना रही. अमेरिका में उनकी नई नजदीकी को लेकर रनिंग मेट की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका में एक अनोखी राजनीतिक चर्चा उस समय शुरू हो गई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर इलेक्ट जोहरन ममदानी की मुलाकात व्हाइट हाउस में बेहद दोस्ताना माहौल में हुई. इस मुलाकात ने न सिर्फ कई राजनीतिक संकेत छोड़े बल्कि अमेरिकी मीडिया में ट्रंप और ममदानी की नई नजदीकी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं.
फॉक्स न्यूज के एंकर ब्रायन किल्मीड ने कहा कि ट्रंप ममदानी के प्रति काफी सकारात्मक नजर आए और यहां तक कह दिया कि ट्रंप उन्हें अपने रनिंग मेट के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं. उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति जे डी वेंस इस दोस्ती से जलन महसूस कर सकते हैं.
देखें वीडियो
व्हाइट हाउस में क्या थी स्थिति?
व्हाइट हाउस की तस्वीरों में दिखा कि ममदानी राष्ट्रपति की मेज के पास खड़े थे और ट्रंप मुस्कुराते हुए उनकी बांह पर हाथ रखकर बातचीत कर रहे थे. यह दृश्य पहले की तीखी बयानबाजी से बिल्कुल अलग था. ट्रंप ने पहले ममदानी को '100 प्रतिशत कम्युनिस्ट पागल' और 'पूरी तरह से पागल' कहा था, जबकि ममदानी ने खुद को ट्रंप का 'सबसे बुरा सपना' बताया था और उनके एडमिनिस्ट्रेशन पर 'अथॉरिटेरियन' होने का आरोप लगाया था.
किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
इसके बावजूद इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच एक सहज और सहयोगी माहौल देखने को मिला. बातचीत उम्मीद से ज्यादा सकारात्मक रही. ट्रंप ने मुलाकात के बाद कहा कि वे इस चर्चा से काफी प्रभावित हुए हैं और इसे बेहतरीन करार दिया. दोनों पक्षों के अनुसार बातचीत का केंद्र आवास संकट, महंगाई और जीवन-यापन की बढ़ती लागत पर रहा जो ममदानी के चुनाव अभियान के मुख्य मुद्दे भी थे. ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार न्यूयॉर्क को सुरक्षित और मजबूत बनाने में मदद करेगी.
ट्रंप ने मीडिया को क्या बताया?
पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि ममदानी से उनकी कितनी बातें मिलती हैं. उन्होंने कहा कि दोनों एक बेहतर न्यूयॉर्क के लिए समान सोच रखते हैं. यह बात इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि ट्रंप अक्सर ओवल ऑफिस में आने वाले नेताओं पर दबाव बनाते या उन्हें डांटते हुए देखे जाते हैं. लेकिन इस बार पूरा माहौल बिल्कुल उलटा था.
और पढ़ें
- बायजूस के संस्थापक बायजु रवींद्रन को बड़ा झटका, अमेरिकी अदालत ने 1.07 अरब डॉलर चुकाने का दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला
- 'बाहरी दखल बर्दाश्त नहीं...', अमेरिकी सैन्य एक्सपर्ट ने किया भारत के टू फ्रंट वॉर की तैयारी का दावा
- क्या माली बन रहा अफगानिस्तान 2.0? अल-कायदा की 'एनाकोंडा स्ट्रैटेजी' बना रहा आतंक का साया