menu-icon
India Daily

'एलन मस्क की टेस्ला कारों की चाबियां लौटाई', दुनिया के सबसे अमीर आदमी को डेनमार्ग की बड़ी ऑटो निर्माण कंपनी ने दिया झटका

कॉर्पोरेट कारों की वापसी और मौजूदा मालिकों द्वारा कारें बेचने के कारण, यूरोप में टेस्ला की सेकंड-हैंड कारें अब अधिक किफायती हो सकती हैं. हालांकि, एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता से ब्रांड की छवि पर पड़ रहे असर को नजरअंदाज करना मुश्किल है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Tesla CEO Elon Musk
Courtesy: Social Media

डेनमार्क की निर्माण कंपनी ट्सचर्निंग ने अपनी सभी टेस्ला कॉर्पोरेट कारें लौटा दी हैं. वहीं, इसके पीछे की वजह को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को कारण बताया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला यूरोप में टेस्ला की बिक्री में कमी और ब्रांड की छवि को नुकसान से जुड़ा है, जो मस्क की राजनीतिक सक्रियता से प्रभावित हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क की राजनीतिक झुकाव ने उपभोक्ताओं की चिंताओं को बढ़ाया है. इससे न केवल टेस्ला की बिक्री घटी है, बल्कि मौजूदा टेस्ला मालिक भी अपनी कारें लौटा रहे हैं या बेच रहे हैं, ताकि ब्रांड से दूरी बनाए रख सकें.

टेस्ला की ब्रांड छवि पर उठे सवाल

यूरोप में टेस्ला की कॉर्पोरेट बिक्री, जो कंपनी की आय का प्रमुख स्रोत है, भी इस रुझान से प्रभावित हुई है. ट्सचर्निंग ने पिछले साल यूरोपीय फार्मेसी चेन रॉसमैन की तरह, जो अपनी टेस्ला कारें बेच चुकी थी, अपनी कॉर्पोरेट कारों को टेस्ला वाहनों से ईवी में कनवर्ट किया था. लेकिन अब कंपनी ने सभी टेस्ला कारें लौटा दीं और इसका एक वीडियो भी शेयर किया.

ट्सचर्निंग का बयान: "हम मस्क के मूल्यों से नहीं जुड़ना चाहते"

इलेक्ट्रेक को दिए बयान में ट्सचर्निंग ने कहा, "ट्सचर्निंग में हम न केवल यह तय करते हैं कि हम कैसे गाड़ी चलाते हैं, बल्कि यह भी कि हम किसके साथ चलते हैं. इसलिए हमने अपनी टेस्ला कंपनी कारों की चाबियां लौटाने का फैसला किया - न कि इसलिए कि टेस्ला खराब कार बन गई है, बल्कि एलन मस्क की राजनीतिक प्रतिबद्धता और उनके सार्वजनिक विचारों (जिन्हें नजरअंदाज करना अब मुश्किल है) के मद्देनजर, हमने एक कंपनी के रूप में 'धन्यवाद' कहने का फैसला किया."

कंपनी ने साफ किया कि वह "टेस्ला ब्रांड से जुड़े मौजूदा मूल्यों और राजनीतिक दिशा" से खुद को जोड़ना नहीं चाहती. इसके बजाय, कंपनी अब यूरोपीय विकल्पों में निवेश करेगी.

यूरोप में टेस्ला की चुनौतियां

इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप में टेस्ला की स्थिति टिकाऊ नहीं है. कंपनी को छंटनी और स्टोर बंद करने की संभावना का सामना करना पड़ सकता है. नई मॉडल वाई की उपलब्धता के बावजूद, 2025 की पहली और दूसरी तिमाही में बिक्री पिछले तीन सालों की हर तिमाही से कम रही है, जिसमें पहली तिमाही में 40% की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई है. 

टेस्ला का स्टॉक और मस्क की प्रतिक्रिया

इस बीच, टेस्ला का स्टॉक पिछले हफ्ते 45% उछलकर 349.9 डॉलर पर बंद हुआ है. मस्क ने स्टॉक की इस बढ़त का जश्न मनाते हुए एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें टेस्ला का स्टॉक 347.70 डॉलर तक पहुंचा था. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "Kek" (ऑनलाइन हंसी का प्रतीक)। मस्क ने पूर्व डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति उम्मीदवार टिम वाल्ज़ की एक पुरानी पोस्ट का जवाब देते हुए तंज कसा, जिसमें वाल्ज़ ने टेस्ला के स्टॉक के 22 डॉलर तक गिरने का जश्न मनाया था. मस्क ने व्यंग्यात्मक अंदाज में पूछा, "यो टिम्मी, तुम्हारा दिन कैसा है, भाई?" और एक जोकर इमोजी जोड़ा.