menu-icon
India Daily
share--v1

Russia-Ukraine war: रूस युक्रेन युद्ध के बीच परमाणु हथियार के इस्तेमाल का खतरा, रूस के अधिकारी ने पश्चिमी देशों को दी चेतावनी

रूस ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन को अवैध तरीके से हथियारों की सप्लाई पर नाराजगी जताई है. रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने बुधवार को चेतावनी दी है कि यह वैश्विक स्तर पर खतरा पैदा कर सकती है.

auth-image
Antriksh Singh
Russia-Ukraine war: रूस युक्रेन युद्ध के बीच परमाणु हथियार के इस्तेमाल का खतरा, रूस के अधिकारी ने पश्चिमी  देशों को दी चेतावनी

रूस-युक्रेन युद्ध को चलते हुए एक वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन दोनों देशों में से कोई भी देश युद्ध को बंद करने की पहल नहीं कर रहा है. इसी बीच बुधवार को रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलोई पेत्रुशेव ने अमेरिका की और इशारा करते हुए कहा है कि पश्चिमी विनाशकारी नीति परमाणु, रासायनिक या जैविक हथियारों के उपयोग को बढ़ावा देती है.

रूस का अमेरिका पर आरोप

संयुक्त राज्य अमेरिका  की तरफ से यूक्रेन को की जा रही मदद पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अमेरिका की नीतियों के कारण वैश्वक सुरक्षा में गिरावट आ रही है. पेत्रुशेव ने कहा है कि परमाणु रासायनिक और जैविक हथियारों के इस्तेमाल का खतरा बढता जा रहा है.

यूक्रेन को अवैध तरीके से हथियारों की सप्लाई

निकोलाई पेत्रुशेव ने यह भी दावा किया है कि यूक्रेन ने रूस के तीन परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर हमला करने का प्रयास किया है. पेत्रुशेव का यह बयान पुतिन के उस बयान के कुछ दिनों के बाद आया है जब उन्होंने कहा था कि कुछ पशिचमी देश अवैध रूप से हथियारो का आदान-प्रदान कर रहें हैं. ये हथियार अवैध रूप से  तालिबान को बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा ऐसा इसलिए हो रहा है तालिबान से सीधे ये हथियार यूक्रेन को भजे जा रहे है. यानि स्पष्ट रूप से कहें तो यह अमेरिका और उसके सहयोगियों के द्वारा यूक्रेन को ही मदद हो रही है.

युक्रेन ने रूस के आरोपों का किया खारिज

यूक्रेन का कहना है कि उसको होने वाली दूसरे देशों से हथियारों की मदद का वह पूरी तरह से परिक्षण करता है. यह रूस का सरासर आरोप है. 2022 में इटंरपोल के महासचिव जुर्गन स्टॉक ने चेतावनी दी थी की यूक्रेन  को भेजे जा रहे इतनी मात्रा में हथियार किसी अपराध समूहों के हाथों में जा सकते हैं.

ये भी पढ़े: जंग के बीच भारत की यात्रा पर आ रहे अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्री, 2+2 डायलॉग में होंगे शामिल

अमेरिका और उसके सहयोगियों ने कितनी की मदद

अब तक संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व वाले आठ देशों ने यूक्रेन को 84 बिलियन यूरो की सैन्य सहायता दे चुकें हैं. खुद अमेरिका ने यूक्रेन को 160 155 मिमी हॉवित्जर, 109 ब्रैडली लड़ाकू वाहन, 111 मिलियन से अधिक राउंड छोटे हथियार गोला-बारूद और 38  रॉकेट सिस्टम की सैन्य सहायता दी है.