पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ऑनर किलिंग, पति-पत्नी को गोलियों से भून डाला, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

बलूचिस्तान से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक और युवती की दिनदहाड़े हत्या करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह हत्या अवैध संबंध के आरोप में की गई. घटना के वीडियो ने पूरे पाकिस्तान में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है. अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है. देश के नेताओं, धार्मिक संगठनों और आम लोगों ने इस क्रूरता की निंदा की है.

web
Kuldeep Sharma

बलूचिस्तान के एक सुनसान इलाके में दिन के उजाले में एक युवक और युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह पूरा मंजर कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों को 'अवैध संबंध' के शक में मार दिया गया. वीडियो में युवती खुद मौत का सामना करते हुए कहती है, “तुम सिर्फ मुझे गोली मार सकते हो, और कुछ नहीं,” और फिर उस पर गोलियों की बौछार हो जाती है. यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे पाकिस्तान में गुस्से की लहर दौड़ पड़ी है.

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक और युवती को गाड़ियों से निकालकर रेगिस्तानी इलाके में ले जाते हैं. युवती ने अपने सिर पर शॉल ओढ़ रखी है और वह सामने चल रही है, जबकि पीछे युवक चल रहा है. वहां पहले से मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनी रहती है. युवती बलूचिस्तान की स्थानीय भाषा ब्राहवी में कहती है, “तुम सिर्फ मुझे गोली मार सकते हो, और कुछ नहीं.” इसके बाद उसे नजदीक से तीन बार गोली मारी जाती है. वह जमीन पर गिर जाती है, और फिर और गोलियां चलती हैं. कुछ ही पल में युवक को भी इसी तरह मार दिया जाता है. यह क्रूरता कैमरे में कैद हुई और पूरे देश में हलचल मचा गई.

वारदात के तीन दिन बाद हुई गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि यह घटना ईद-उल-अजहा से तीन दिन पहले की है. इस वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया. क्वेटा के हन्ना-उरक थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) नदीद अख्तर ने इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने सोमवार को इस जघन्य हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बाकी दोषियों की तलाश जारी है.

राजनीतिक और धार्मिक संगठनों की सख्त प्रतिक्रिया

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे पाकिस्तान में गम और गुस्से का माहौल है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस कृत्य की तीखी निंदा करते हुए आरोपियों को “दरिंदे” बताया और कहा कि इन्हें किसी भी सूरत में रहम नहीं मिलना चाहिए. कई सिविल सोसाइटी संगठनों, मौलवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस हिंसा के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है और सरकार से फौरन सख्त कार्रवाई की मांग की है.