menu-icon
India Daily

देखते-देखते दरक गया पहाड़, मलबे की चादर में हुआ तब्दील, खौफनाक वीडियो देख सहम गए लोग

कुल्लू जिले के आनी-गुगरा मार्ग पर बालीओल के पास एक पहाड़ी अचानक दरक गई. इस हादसे में भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिरा, जो नाले तक जा पहुंचा.

garima
Edited By: Garima Singh
landslide in chamba himachal pradesh
Courtesy: x

Himachal Pradesh Lanslide: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. कुल्लू और चंबा जिलों में हुए भूस्खलन ने न केवल सड़कों को अवरुद्ध किया, बल्कि वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. प्राकृतिक आपदा का यह खौफनाक मंजर लोगों के लिए दहशत का कारण बन गया है. कुल्लू जिले के आनी-गुगरा मार्ग पर बालीओल के पास एक पहाड़ी अचानक दरक गई. इस हादसे में भारी मात्रा में मलबा सड़क पर गिरा, जो नाले तक जा पहुंचा. मलबे के साथ कई पेड़ भी जड़ से उखड़ गए, जिसने स्थानीय लोगों  को सकते में डाल दिया.

मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भूस्खलन के कारण यह सड़क पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे आवागमन ठप हो गया है. स्थानीय निवासी राम लाल ने बताया, “यह दृश्य इतना भयावह था कि हम सभी सहम गए. सड़क पर मलबा और पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया.” प्रशासन ने सड़क को खोलने के लिए मशीनरी तैनात की है, लेकिन बारिश के कारण काम में देरी हो रही है.

चंबा में चट्टानों का कहर: दो कारें क्षतिग्रस्त

चंबा-तीसा मार्ग पर जसोरगढ़ जीरो प्वाइंट पर भारी बारिश के बाद पहाड़ी से चट्टानें गिरने का हादसा हुआ. इस घटना में दो आल्टो कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि एक कार चट्टानों के साथ खाई में जा गिरी. गनीमत यह रही कि टैक्सी चालक उस समय पास की वर्षा शालिका में बैठे थे. एक चालक ने कहा, “अगर हम कार में होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. यह भगवान की कृपा है कि हम सुरक्षित हैं.”

बारिश का प्रकोप: बढ़ती चिंता

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों का बंद होना, वाहनों का क्षतिग्रस्त होना और भूस्खलन की घटनाएं स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.