'किस्मत से बचा…', कांग्रेस सांसद का दावा, एयर इंडिया का विमान हादसे के करीब था; एयरलाइन ने दी प्रतिक्रिया
Air India Flight Disaster: केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया, जब खराबी के कारण विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया था.
Air India Flight Disaster: केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के साथ बड़ा हादसा होने से बचा गया. बता दें कि इस फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते इसे चेन्नई की तरफ डायवर्ट कर दिया गया और उसी दौरान उसी रनवे पर एक दूसरा विमान भी आ गया. बता दें कि AI 2455 फ्लाइट में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और अन्य सांसदों समेत कई यात्री सवार थे.
10 अगस्त की रात लगभग 8 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद, विमान में गंभीर गड़बड़ी देखी गई. फ्लाइट उड़ने के करीब एक घंटे बाद, कैप्टन ने सिग्नल में खराबी की घोषणा की और फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट करने का फैसला किया.
दो घंटे तक एयरपोर्ट के चक्कर लगाती रही फ्लाइट:
फ्लाइट करीब दो घंटे तक एयरपोर्ट के चक्कर लगाता रहा और लैंडिंग की अनुमति का इंतजार भी करता रहा. लैंडिंग की पहली कोशिश के दौरान, केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि उसी रनवे पर एक और फ्लाइट थी, जिससे कैप्टन को तुरंत फ्लाइट को रोकना पड़ा. रात लगभग 10:35 बजे अपने दूसरे कोशिश में फ्लाइट को सुरक्षित रूप से उतर गया.
वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर इस घटना को शेयर करते हुए कहा कि पायलट की समझदारी और किस्मत से फ्लाइट बच गई. उन्होंने DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस घटना की तुरंत जांच करने की मांग की है, जिससे यह यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
एयर इंडिया ने दिया जवाब:
एयर इंडिया ने क्लियर किया कि फ्लाइट को किसी संदिग्ध तकनीकी खराबी और खराब मौसम के चलते मोड़ा गया, न कि रनवे पर किसी दूसरे विमान के होने के चलते. एयरलाइन ने कहा कि चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने पहले लैंडिंग कोशिश के दौरान विमान को वापस मोड़ने का निर्देश दिया था, जो एक स्टैंडर्ड सिक्योरिटी उपया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पायलटों ने सभी प्रक्रियाओं का पालन किया और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
और पढ़ें
- 'अगर हमें भारत से खतरा...तो हम आधी दुनिया को ले डूबेंगे', अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे पाक आर्मी चीफ ने दी परमाणु हमले की धमकी
- इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर से किराए पर लिए 'बर्थिंग पूल' से महिला ने घर पर बच्चे को दिया जन्म, कुछ ही देर बाद नवजात ने तोड़ा दम
- भारत के बाद जापान में ब्रिटेन की F-35 लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, चीन ने उड़ाया मजाक