'OAS और UN से आपात बैठक....' काराकास हमले पर कोलंबिया राष्ट्रपति की तीखी प्रतिक्रिया
वेनेजुएला की राजधानी काराकास में हुए कथित मिसाइल हमलों की खबरों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिंता अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इस मामले पर अब कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की प्रतिक्रिया सामने आई है.
नई दिल्ली: वेनेजुएला की राजधानी काराकास में हुए कथित मिसाइल हमलों की खबरों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिंता अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इस मामले पर अब कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर दुनिया को सतर्क रहने की अपील की है.
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि काराकास में हुई बमबारी की जानकारी पूरे विश्व को बतानी होगी. वे वेनेजुएला पर मिसाइल हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने OAS और UN से तुरंत आपात बैठक की मांग की है.
मिसाइलों के जरिए किया जा रहा है हमला
शनिवार की सुबह कथित तौर पर हुए वेनेजुएला पर हुए हमले को लेकर कोलंबलिया के राष्ट्रपति की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है.
साथ ही उन्होंने लिखा कि मिसाइलों के किए जा रहे हमले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) और ऑर्गनाइजेशन ऑफ अमेरिकन स्टेट्स (OAS) से आपात कालीन बैठक की भी मांग की है. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हालात पर चर्चा करना और हिंसा पर रोक लगाना है. ये हमला वेनेजुएला की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं.