फिर सवाल के घेरे में चीनी हथियार, थाईलैंड पर दागते समय फटा रॉकेट सिस्टम, 8 सैनिकों की मौत
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे तनाव के दौरान चीनी निर्मित हथियारों एक बार फिर से सवाल के घेरे में हैं. बता दें कंबोडियाई सेना चीन द्वारा निर्मित एक रॉकेट सिस्टम का इस्तेमाल कर रही थी, इस दौरान फायरिंग के समय चीनी रॉकेट सिस्टम के पर्खच्चे उड़ गए.
नई दिल्ली: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे तनाव के दौरान चीन द्वारा निर्मित हथियारों की विश्वसनीयता पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. हाल ही में कंबोडियाई सेना चीन द्वारा निर्मित एक रॉकेट सिस्टम का इस्तेमाल कर रही थी, रॉकेट सिस्टम में फायरिंग के दौरान ही एक जोरदार विस्फोट हो गया. इस विस्फोट ने करीब आठ कंबोडियाई सैनिकों की जान ले ली.
फायरिंग के दौरान हुआ हादसा
सोशल मीडिया पर कंबोडिया सेना का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कंबोडियाई सैनिक एक मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) से रॉकेट दाग रहे थे. रॉकेट लॉन्चर के पास कई सैनिक खड़े थे और एक जवान मोबाइल से वीडियो भी बना रहा था.
सिस्टम ने कुछ रॉकेट दागे, लेकिन इसके तुरंत बाद अचानक उसमें विस्फोट हो गया और आग लग गई. इस हादसे में मौके पर मौजूद आठ सैनिकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह रॉकेट सिस्टम थाईलैंड के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा था.
रूस की नकल पर बना है चीनी रॉकेट सिस्टम
बता दें कंबोडियाई सेना जिस रॉकेट सिस्टम का इस्तेमाल करती है, उसका नाम PHL-81 है, जो चीन में बनाया गया है. यह असल में 1980 के दशक में सोवियत संघ द्वारा विकसित BM-21 ग्रैड रॉकेट सिस्टम की नकल है.
दिलचस्प बात यह है कि BM-21 ग्रैड सिस्टम भारतीय सेना के पास भी है और यह काफी भरोसेमंद माना जाता है. यह सिस्टम कुछ ही सेकंड में दर्जनों रॉकेट दागने में सक्षम है. लेकिन चीनी वर्जन की गुणवत्ता को लेकर अब इस पर सवाल उठ रहे हैं.
युद्ध से पहले दी गई थी धमकी
कंबोडिया ने संघर्ष शुरू होने से पहले थाईलैंड के खिलाफ इन रॉकेट सिस्टम के इस्तेमाल की चेतावनी दी थी. लेकिन फायरिंग के दौरान हुए इस हादसे ने कंबोडियाई सेना को भारी नुकसान पहुंचाया और चीनी हथियारों की तकनीक पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.
JF-17 और चीनी हथियारों पर भी विवाद
इसी बीच, पाकिस्तान द्वारा चीन के साथ मिलकर बनाए गए JF-17 थंडर फाइटर जेट को लेकर भी विवाद सामने आया है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने हाल ही में लीबिया को ये लड़ाकू विमान बेचते समय दावा किया कि इसने भारत के उन्नत लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. हालांकि, पाकिस्तान अब तक इस दावे के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाया है.
भारतीय हमलों के सामने नाकाम रहा चीनी डिफेंस सिस्टम
पिछले सैन्य अभियानों के दौरान पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीनी एयर डिफेंस सिस्टम भी सवालों के घेरे में आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सिस्टम भारतीय मिसाइलों और हवाई हमलों को न तो समय पर पहचान पाए और न ही उन्हें रोक सके.
और पढ़ें
- ईंटें, अराजकता, डर... बांग्लादेश में इस्लामी भीड़ का आतंक, रॉक कॉन्सर्ट में तोड़फोड़; 20 घायल
- कीव पर रूस का बड़ा हमला, ट्रंप–जेलेंस्की बैठक से पहले बढ़ा तनाव, कीव में सक्रिय हवाई सुरक्षा
- 'कृपया हमें बचाएं, सीमाएं खोलें...', बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं ने भारत से लगाई मदद की गुहार; ढाका से भेजा SOS