अमेरिका में शुरू हो रहा टिकटॉक! फेल हो गए ट्रंप के सारे प्लान, चीनी कंपनी ने अमेरिकी कंपनी से कर ली ये डील
अमेरिका में फिर से टिकटॉक वापस आने वाला है. चाइनीज कंपनी ByteDance ने अमेरिकी कंपनी के साथ डील लगभग पक्की कर ली है.
नई दिल्ली: चीन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक की मालिक कंपनी ByteDance ने अमेरिका में संभावित प्रतिबंध से बचने के लिए एक अहम डील फाइनल किया है. कंपनी ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि उसने एक ऐसे जॉइंट वेंचर का गठन कर लिया है, जिसमें अमेरिकी निवेशकों की बड़ी हिस्सेदारी होगी.
कंपनी ने इस कदम के पीछे के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि इससे 200 मिलियन से अधिक अमेरिकी यूजर्स के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उठ रही चिंताएं भी दूर होंगे. चीनी कंपनी की यह डील बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर क्यों लगाए थे बैन?
TikTok अगस्त 2020 से ही ऐप अमेरिकी सरकार की जांच और दबाव के दायरे में रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी. हालांकि उनका यह प्रयास उस समय सफल नहीं हो पाया था, लेकिन इसके बाद भी इस प्लेटफॉर्म का भविष्य अमेरिका में अनिश्चित बना हुआ है.
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए जॉइंट वेंचर का नाम TikTok USDS Joint Venture LLC रखा जाएगा. इस वेंचर में अमेरिकी और वैश्विक निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 80.1 प्रतिशत होगी, जबकि ByteDance के पास 19.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. इस वेंचर के तीन प्रमुख मैनेजिंग निवेशक होगे. जिसमें क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी Oracle, प्राइवेट इक्विटी फर्म Silver Lake और अबू धाबी स्थित निवेश समूह MGX का 15 प्रतिशत हिस्सेदारी होगा.
व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस ने इस डील के बारे में पुष्टि की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस डील को अमेरिकी और चीनी, दोनों सरकारों की मंजूरी मिल चुकी है. यह मंजूरी ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका में टिकटॉक को लेकर राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी बहसें लगातार तेज होती रही हैं. जिसके बाद अब कंपनी ने साफ किया है कि यह जॉइंट वेंचर अमेरिकी यूज़र डेटा, ऐप्स और कंटेंट रिकमेंडेशन एल्गोरिदम की सुरक्षा करेगा.
एल्गोरिदम को Oracle के अमेरिकी क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा, वेंचर को यूज़र डेटा पर एल्गोरिदम को री-ट्रेन, टेस्ट और अपडेट करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. TikTok के मौजूदा CEO शौ च्यू को भी वेंचर के बोर्ड में शामिल किया गया है, जिससे ग्लोबल बिज़नेस और रणनीति में तालमेल बना रहे. इस पूरे मामले में खास बात यह है कि खुद राष्ट्रपति ट्रंप के निजी टिकटॉक अकाउंट पर 16 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.