स्टील प्लांट बना आग का गोला, चीन के बाओतो में भीषण धमाके में 2 की मौत, शहर में महसूस हुए झटके

चीन के बाओतो शहर में एक स्टील प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 66 लोग घायल हो गए. धमाके की तीव्रता से आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए.

x
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के बाओतो शहर में रविवार को एक स्टील प्लांट में जोरदार विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 66 लोग घायल हो गए. कई किलोमीटर दूर तक धमाके का असर महसूस किया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और प्रशासन ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. विस्फोट के कारणों की जांच जारी है.

स्टील प्लांट में अचानक विस्फोट

रविवार को बाओतो शहर के एक बड़े स्टील प्लांट में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में कंपन महसूस किया गया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, विस्फोट के समय प्लांट में काम चल रहा था. हादसे के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में धुएं और आग का गुबार फैल गया.

जान-माल का भारी नुकसान

इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 66 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. प्रशासन के अनुसार, तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा, पांच लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनकी तलाश जारी है. हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

आग और झटकों से मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि आग की ऊंची-ऊंची लपटें पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले रही थीं. विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बाओतो शहर के कई हिस्सों में लोगों ने झटके महसूस किए. कुछ स्थानीय लोगों ने इसे भूकंप जैसा अनुभव बताया, जिससे घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

राहत और बचाव कार्य तेज

घटना की सूचना मिलते ही इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र और बाओतो शहर से बचाव दल मौके पर पहुंच गए. दमकलकर्मियों और आपदा प्रबंधन टीमों ने आग पर काबू पाने और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. प्रशासन ने इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया, ताकि बचाव कार्य में कोई बाधा न आए.

जांच में जुटा प्रशासन

विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. स्थानीय प्रशासन और जांच एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि हादसा तकनीकी खराबी, गैस रिसाव या किसी अन्य कारण से हुआ. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह हादसा चीन में औद्योगिक सुरक्षा मानकों की फिर से समीक्षा की जरूरत को उजागर करता है.