menu-icon
India Daily

2 घंटे का सफर अब 2 मिनट में...चीन ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, वीडियो देखकर कहेंगे काश ये इंडिया में होता

World Highest Bridge: चीन ने गुइझोउ प्रांत में हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज को आधिकारिक रूप से खोल दिया है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है, जो 625 मीटर की ऊंचाई पर बना है. पुल के खुलने से यात्रा समय 2 घंटे से घटकर 2 मिनट रह गया है. यह पुल पर्यटन के लिहाज से भी खास है और अब दुनिया का सबसे ऊंचा और सबसे बड़े स्पैन वाला पहाड़ी पुल बन गया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज
Courtesy: @yicaichina x account

World Highest Bridge: चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के रूप में पहचाने जाने वाले हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज का आधिकारिक रूप से उद्घाटन कर दिया है. गुइझोउ प्रांत में स्थित हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज अब यातायात और पर्यटन दोनों के लिए चालू हो गया है. यह पुल 625 मीटर यानी 2050 फीट की ऊंचाई पर बीपान नदी की घाटी के ऊपर बना है.

हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज को आधुनिक इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा जा रहा है. यह पुल कुल 2900 मीटर लंबा है और इसका मुख्य स्पैन 1420 मीटर का है. यह पहाड़ी इलाके में बनाया गया सबसे बड़े स्पैन वाला पुल है. पुल के खुलने से इस क्षेत्र के लोगों की यात्रा का समय दो घंटे से घटकर मात्र दो मिनट रह गया है.

इंजीनियरों के सामने आई कई चुनौतियां

इस परियोजना को पूरा करने में तीन साल से कुछ अधिक समय लगा. निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियरों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इनमें ऊंचाई पर तापमान नियंत्रण, खड़ी चट्टानों को स्थिर करना और तेज हवाओं का मुकाबला करना प्रमुख था. बावजूद इसके, इंजीनियरों ने निर्धारित समय से पहले ही पुल का निर्माण पूरा कर लिया.

देखें वीडियो

पुल का किया गया परीक्षण

सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगस्त में पुल का व्यापक परीक्षण किया गया. इसके लिए 96 ट्रकों को पुल पर विभिन्न स्थानों पर खड़ा किया गया ताकि भारी यातायात का दबाव परखा जा सके. इस दौरान 400 से अधिक सेंसरों की मदद से पुल की हर गतिविधि पर नजर रखी गई. यह पुल केवल यात्रा को आसान बनाने तक सीमित नहीं है बल्कि इसे एक पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया गया है. यहां 207 मीटर ऊंची सैरगाह लिफ्ट, कैफे और व्यूइंग प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जहां से पर्यटक घाटी के मनमोहक दृश्य देख सकते हैं.

दो विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम 

हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज अब दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा पुल और पहाड़ी इलाके में सबसे बड़े स्पैन वाला पुल है. इस उपलब्धि के साथ चीन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा निर्माण में अपनी वैश्विक बढ़त साबित की है. गुइझोउ प्रांत में ही दुनिया के 10 सबसे ऊंचे पुलों में से आठ पुल मौजूद हैं.