चीन ने विक्ट्री डे परेड पर दुनिया को दिखाई सैन्य ताकत, शी जिनपिंग-किम जोंग उन-पुतिन की तिकड़ी क्या कुछ बड़ा करने वाली है?
बीजिंग में बुधवार को द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 साल पूरे होने पर चीन ने विशाल सैन्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर चीन पहली बार अपने कई आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है. कार्यक्रम में रूस, उत्तर कोरिया और ईरान सहित करीब दो दर्जन देशों के नेता शामिल हुए.
China Military Parade 2025: बीजिंग ने बुधवार को द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक विशाल सैन्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. इस परेड में चीन की सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग दो दर्जन विदेशी नेता मौजूद रहे, जिन्होंने चीन के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की इच्छा जताई.
अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ तनाव के बीच यह आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाले मेहमानों में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति शामिल थे. इसके अलावा दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों के नेता भी इस समारोह में शामिल हुए.
देखें वीडियो
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. आम जनता को परेड से दूर रखने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए और परेड मार्ग पर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान तब तक बंद रहे जब तक आयोजन समाप्त नहीं हो गया. अधिकांश चीनी नागरिकों के लिए इस परेड को देखने का साधन केवल टेलीविजन या ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम रहा.