प्यार में इस कदर अंधी हुई लड़की, बॉयफ्रेंड का पत्नी से 3.7 करोड़ रुपए देकर कराया तलाक, एक साल बाद हुआ कुछ ऐसा कि..
China Business Woman: चीन की एक बिजनेस वुमन ने बॉयफ्रेंड का तलाक कराने के लिए 3.7 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. हालांकि, एक साल बाद उसने पैसे वापस लेने के लिए कोर्ट का सहारा लिया लेकिन अंत में उसे कोर्ट से भी झटका लगा.
China Business Woman: चीन की एक बिजनेस वुमन झू अपनी ही कंपनी में काम करने वाले हे के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उन्होंने उसकी पत्नी के साथ तलाक करा दिया. झू ने अपने बॉयफ्रेंड की शादी तोड़ने के लिए 3.7 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, एक साल बाद जो हुआ, उसने झू को पूरी तरह हिलाकर रख दिया.
प्यार में दीवानी हुई झू एक सफल बिजनेसवुमन थीं, जो चीन के चोंगकिंग शहर में अपनी कंपनी चलाती थीं. उनकी कंपनी में काम करने वाला एक कर्मचारी हे उनकी जिंदगी में खास बन गया. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया. हे पहले से शादीशुदा था लेकिन झू को इससे फर्क नहीं पड़ा. वह हे को हर हाल में अपना बनाना चाहती थीं. इसके लिए झू ने हे की पत्नी को तलाक देने के लिए 30 लाख युआन, यानी करीब 3.7 करोड़ रुपये देने का फैसला किया.
पत्नी को दिए 3.7 करोड़ रुपये
झू ने हे की पत्नी मिन को तलाक के बदले और उनके बच्चे की परवरिश के लिए 3.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इस रकम के बाद मिन ने आसानी से हे को तलाक दे दिया. इसके बाद झू और हे साथ रहने लगे. झू को लग रहा था कि अब उनकी जिंदगी में सबकुछ परफेक्ट है. लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी. हे के साथ एक साल तक रहने के बाद झू को एहसास हुआ कि वह और हे एक-दूसरे के लिए बने ही नहीं थे. इसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने वह 3.7 करोड़ रुपये भी वापस मांगे, जो उन्होंने हे की पत्नी को दिए थे.
कोर्ट में पहुंचा मामला
झू ने हे और उनकी पूर्व पत्नी मिन के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया. पहली सुनवाई में कोर्ट ने झू के पक्ष में फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि यह रकम एक "गैरकानूनी तोहफा" थी, जो सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है. कोर्ट ने हे और मिन को पैसे लौटाने का आदेश दिया. लेकिन हे और मिन ने इस फैसले के खिलाफ अपील की.
दूसरी सुनवाई में उलटा फैसला
ऊपरी अदालत में दूसरी सुनवाई के दौरान झू को बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने कहा कि झू यह साबित नहीं कर पाईं कि उन्होंने यह रकम सीधे मिन को तोहफे के रूप में दी थी. कोर्ट ने माना कि यह पैसा हे ने अपनी पत्नी को तलाक और बच्चे की परवरिश के लिए दिया था. कोर्ट ने झू की नीयत पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने अपनी आर्थिक ताकत का गलत इस्तेमाल किया.
और पढ़ें
- 'युद्ध खत्म करने में अहम भूमिका...' जॉर्जिया मेलोनी ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान
- क्या कम हो रही कड़वाहट? न्यूयॉर्क में भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता बना दिलचस्प, QUAD शिखर सम्मेलन साल के अंत तक होने के आसार
- India-Pakistan Dispute: अपने ही लोगों की जान ले रहा...', भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का उड़ाया मजाक