menu-icon
India Daily

चीन ने अपने 'आयरन ब्रदर' को दी नसीहत, कहा- 'विकास' को लेकर भारत पर ध्यान दे पाक

चीन ने हाल ही में पाक को नसीहत देते हुए कहा है कि पाक को भारत से कुछ सीखना चाहिए.

Shubhank Agnihotri
Edited By: Shubhank Agnihotri
चीन ने अपने 'आयरन ब्रदर' को दी नसीहत, कहा- 'विकास' को लेकर भारत पर ध्यान दे पाक

 

नई दिल्लीः चीन की ओर से हमेशा यह कहा जाता है वह दूसरे देशों के मामले में न हस्तक्षेप करता है और न ही बर्दाश्त करता है. लेकिन इस सूची में एक ऐसा देश शामिल है जिस पर चीन का यह नियम लागू नहीं होता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की जो ऐसा देश है जिसे चीन समय - समय पर नसीहत देता रहता है. हाल ही में उसने पाक को नसीहत देते हुए कहा है कि पाक को भारत से कुछ सीखना चाहिए. भारत ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से विकास किया है. उससे पाकिस्तान काफी कुछ सीख सकता है.


भारत के विकास पर दे ध्यान
पाक को नसीहत देने वाले शख्स का नाम है हु शिशेंग जो बीजिंग में चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्परेरी इंटरनेशनल रिलेशंस (सीआईसीआईआर) इंस्टीट्यूट के साउथ एशियन स्टडीज के डायरेक्टर हैं. उन्होंने पाक में एक वीडियो कॉंन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि पाक को आज भारत की ओर देखना चाहिए और उससे सीख लेनी चाहिए.भारत के विकास पर ध्यान देना चाहिए.


आत्मनिर्भर होने का सुझाव
शिशेंग ने पाक को अपने व्यापार और वित्तीय घाटे को कम करने के लिए आत्मनिर्भर होने का सुजाव दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने विकास परियोजनाओं में नए क्षेत्रीय पार्टनर को खोजे और नई परियोजनाओं पर काम करे. इस दिशा में पाकिस्तान को तेज प्रयास करने की जरूरत है.

क्यों विकास नहीं कर पाया पाक?

शिशेंग ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत का विकास मुख्य तौर पर गुजरात मॉडल पर आधारित है. पाक इस तरह के विकास को क्यों अपना नहीं पाया उसे इन कारणों की खोजबीन करनी चाहिए. चीनी एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि पाक नई परियोजनाओं को न शुरु करके मौजूदा परियोजनाओं के बेहतर संचालन पर काम करे ताकि उनसे यह सुनिश्चित कर सके कि वे बेकार न जाएं.

 

यह भी पढे़ंः मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द लाया जाएगा भारत! अमेरिकी अदालत ने खारिज की हेबियस कार्पस की याचिका