menu-icon
India Daily

भारतीय एयरपोर्ट पर काम देख रही तुर्की की कंपनी को केंद्र का झटका, सुरक्षा मंजूरी का काम तत्काल प्रभाव से छीना

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने गुरुवार को एक तुर्की हवाईअड्डा ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी. बता दें कि, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान का पक्ष लिया गया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Turkish Airport ground handling firm
Courtesy: Social Media

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने गुरुवार (15 मई) को एक तुर्की हवाईअड्डा ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी. यह कदम पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद नई दिल्ली द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव में तुर्की द्वारा पाकिस्तान का पक्ष लिए जाने पर नाराजगी के बीच उठाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीएएस की अधिसूचना में कहा गया है, "बीसीएएस के महानिदेशक को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है.

सेलेबी एविएशन कंपनी को भारत में मिला था 9 कंपनियों का ठेका

दरअसल, तुर्की की सेलेबी एविएशन कंपनी को भारत के नौ हवाई अड्डों पर जमीनी परिचालन संभालने का ठेका दिया गया था. इन हवाई अड्डों में दिल्ली, बॉम्बे, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, कोचीन और कन्नूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

सुरक्षा चिंताएं और कर्मचारियों की भूमिका

सेलेबी के कई कर्मचारी भारत में उच्च-सुरक्षा क्षेत्रों में काम करते हैं, जिनके लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) द्वारा विस्तृत पृष्ठभूमि वैरिफिकेशन के बाद एयरपोर्ट एंट्री पास (AEP) जारी किए जाते हैं. कंपनी का भारत की नागरिक उड्डयन संरचना में गहरा एकीकरण, विशेष रूप से तनावपूर्ण भू-राजनीतिक संबंधों के समय, विदेशी भागीदारी को लेकर चिंता पैदा करता है.