menu-icon
India Daily

Canadian PM Mark Carney: कनाडा के PM कार्नी ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ के बांधे पूल, भारत-पाक के बीच शांति लाने का दिया श्रेय

Canadian PM Mark Carney: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है. उन्होंने भारत, पाकिस्तान, अजरबैजान और आर्मेनिया जैसे देशों में शांति स्थापित कराने का पूरा श्रेय ट्रंप को दिया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Mark Carney-Donald Trump
Courtesy: AI (Grok)

Canadian PM Mark Carney: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खुलकर तारीफ की है. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को परिवर्तनकारी राष्ट्रपति बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने का पूरा श्रेय ट्रंप को दिया है. 

व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान, कार्नी ने वैश्विक मामलों और आर्थिक स्थिरता पर ट्रंप के प्रभाव को श्रेय दिया. ओवल ऑफिस में कार्नी ने कहा कि ट्रंप एक परिवर्तनकारी राष्ट्रपति हैं. उन्होंने अर्थव्यवस्था में बदलाव, नाटो सहयोगियों की रक्षा खर्च के प्रति अभूतपूर्व प्रतिबद्धता, भारत, पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान और आर्मेनिया तक शांति स्थापित किया है.

कनाडा के मामले पर कार्नी की नरमी 

कार्नी ने इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए. जिसके बाद उन्होंने सबसे मई में अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान ट्रंप से मुलाकात की थी. हालांकि ट्रंप दूसरी बार सत्ता में वापसी करने के बाद और चुनाव प्रचार के दौरान भी कई बार कनाडा को धमकी दे चुके हैं. उन्होंने कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के दौरान कई बार कहा था कि कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में मिला लिया जाना चाहिए. कार्नी इस मुद्दे पर नरमी से पेश आ रहे हैं और डोनाल्ड ट्रंप की उपलब्धियों के बारे में बात कर रहे हैं.  

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर ट्रंप का दावा 

डोना्ल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक अलग संबोधन में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध सहित वैश्विक युद्धों को रोकने के लिए टैरिफ के इस्तेमाल का श्रेय फिर से लिया. उन्होंने तर्क दिया कि अमेरिका के व्यापारिक प्रभाव ने उसे एक शांतिप्रिय राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास टैरिफ लगाने की शक्ति नहीं होती, तो सात में से कम से कम चार युद्ध छिड़े होते. उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लेकर कहा कि दोनों देश इसके लिए तैयार थे. सात विमान मार गिराए गए. मैं ठीक-ठीक नहीं बताना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था. हालांकि भारत की ओर से उनके इस दावे को कई बार इनकार किया जा चुका है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने बार-बार कहा है कि संघर्ष विराम पर सहमति भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) के बीच स्थापित सैन्य संचार माध्यमों के माध्यम से सीधे तौर पर बनी थी.