ब्रिटेन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लॉटरी जीतने वाले एक व्यक्ति की गर्लफ्रेंड ने उसके फोन पर किसी दूसरी महिला का मैसेज देखकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि मैट माइल्स अभी-अभी आठ महीने की छुट्टी से लौटा था , उसने यात्रा के दौरान 87 महिलाओं के साथ सोने का दावा किया था. लेकिन जब 24 साल की कार्ला चेम्बरलेन ने उसके फोन पर स्नैपचैट नोटिफिकेशन देखा तो मामला बिगड़ गया और वह अपना आपा खो बैठी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल, अप्रैल 2014 में माइल्स द्वारा यूरोमिलियंस में 1 मिलियन पाउंड जीतने और दुनिया भर में घूमने-फिरने पर 72,000 पाउंड खर्च करने के बाद दोनों के बीच रिश्ता फिर से मजबूत हो गया था. हालांकि, शराब के नशे में बॉक्सिंग डे की रात बाहर जाने के बाद, हियरफोर्ड स्थित उनके घर पर एक बार फिर से मिलने पर एक ख़राब मोड़ ले लिया.
जानिए क्या है पूरा मामला?
इधर, हियरफोर्ड मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट को बताया गया कि फिटनेस ट्रेनर चेम्बरलेन ने जब मैसेज देखा तो वह कैसे भड़क उठी - उसने माइल्स के चेहरे पर तमाचा मारा, अपने चमकीले ऐक्रेलिक नाखूनों से उसकी गर्दन को खरोंच दिया और सबसे दर्दनाक तरीके से उसके अंडकोष को पकड़कर निचोड़ दिया.
माइल्स के अनुसार, जब उसने उससे भिड़ने की कोशिश की और रिश्ता खत्म करने की कोशिश की, तो लड़ाई नियंत्रण से बाहर हो गई. उन्होंने कहा कि चैंबरलेन पूरी तरह से अपना आपा खो बैठी, उसने उसे फिर से पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए फर्श पर गिरा दिया.बाद में चेम्बरलेन ने दावा किया कि उनका गुस्सा इस बात से और बढ़ गया था कि माइल्स ने दावा किया था कि वे अलग रहने के दौरान 87 महिलाओं के साथ सो चुके थे.
हियरफोर्ड मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट ने आरोपी महिला को सुनाई सजा
हालांकि, इस घटना के बाद हियरफोर्ड मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट ने चैंबरलेन को हमले के दो मामलों और आपराधिक क्षति के एक मामले में दोषी ठहराया गया, लेकिन एक अन्य क्षति के आरोप से उसे मुक्त कर दिया गया. आखिर में कोर्ट ने उसे £625 का जुर्माना और 12 महीने का निरोधक आदेश दिया गया.
इस हमले ने मुझे असुरक्षित महसूस कराया- माइल्स
इस घटना पर विचार करते हुए माइल्स ने बताया "लॉटरी जीतना मेरे लिए अब तक घटी सबसे आश्चर्यजनक बात थी, लेकिन विडंबना यह है कि इससे मुझे सबसे बुरी चीज भी झेलनी पड़ी - जिस महिला से मैं प्यार करता था, उसके हाथों मुझे घरेलू दुर्व्यवहार सहना पड़ा. "इस हमले ने मुझे असुरक्षित महसूस कराया और वास्तव में मेरे आत्मविश्वास को हिलाकर रख दिया. मैंने रॉयल इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स में पांच साल तक काम किया, लेकिन इस हमले ने मुझे पूरी तरह से शक्तिहीन महसूस कराया.
हमले की रात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा: "कार्ला चिल्लाई, 'तुम उससे तस्वीरें क्यों ले रहे हो? मुझे यकीन है कि वह तुम्हें इससे भी ज्यादा भेजती होगी."उसने अभी-अभी बड़े-बड़े ऐक्रेलिक नाखून बनवाए थे और मेरे चेहरे पर खरोंच लगा दी थी. जब मैंने उसे ऐसा करने से मना किया और फिर उसने मेरे चेहरे पर मुक्का मार दिया.